Move to Jagran APP

अखाड़ा व ताजिया के साथ मनाया गया मुहर्रम

जागरण टीम, बेरमो : पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि.) क

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 08:22 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 08:22 PM (IST)
अखाड़ा व ताजिया के साथ मनाया गया मुहर्रम

जागरण टीम, बेरमो : पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि.) की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का पर्व मुहर्रम शुक्रवार को अखाड़े के साथ संपन्न हो गया। अखाड़े में शामिल खिलाड़ियों ने शस्त्र संचालन का प्रदर्शन किया। कई बेहतर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सभी स्थानों में पुलिस के नेतृत्व में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। फुसरो बाजार, करगली बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, गांधीनगर, बेरमो बस्ती, मुरदघटिया आदि में अखाड़ा निकाला गया। करगली बाजार में रजानगर, पुराना बीडीओ ऑफिस, अमलो बस्ती, फुसरो आदि स्थानों के अखाड़े ने जमा होकर खेल का प्रदर्शन किया। नावाडीह के बाजारटांड में खिलाड़ियों ने लाठी व अन्य खेलों का प्रदर्शन किया। तेलो, तारानारी, चडरी, दांदुडीह, आमटोला, खेतको, कथारा दो नंबर स्थित इमामबाड़ा और स्टाफ कॉलोनी स्थित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज के पास से ताजिया उठाया गया। असनापानी के करबला में विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया लेकर आए लोगों का मिलन हुआ। बोकारो थर्मल के राजाबाजार, नूरीनगर एवं नई बस्ती से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। नावाडीह के विनोद बिहारी स्टेडियम में चिरुडीह, लेम्बोडीह एवं नावाडीह के ताजिया का मिलन किया गया। वहीं सुरही एवं ऊपरघाट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया। ऊपरघाट में लाठी खेल में हिन्दू-मुसलमान समुदाय ने भाग लिया। गोमिया स्थित लटकुटा, आइईएल, मस्जिद कॉलोनी, लोधी एवं गोमिया बस्ती के कर्बला मैदान में ताजिया निकालकर मुहर्रम का अखाड़ा संपन्न हुआ। भंडारीदह स्थित अलारगो से ताजिया जुलूस विभिन्न मार्ग होते हुए मड़ईटांड़ पहुंचा, जहां खिलाड़ियों ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

फुसरो : रहिमगंज में आयोजित मुहर्रम अखाड़ा के दौरान खिलाड़ियों ने देश के बॉर्डर पर तैनात जवानों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ का ²श्य प्रस्तुत किया। फुसरो नगर बाटागली स्थित नौजवान कमेटी के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यिों को पुरस्कृत किया गया।

करगली : फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में स्थापित कंट्रोल रूम में एसडीएम प्रेम रंजन, एसडीपीओ सुभाषचंद्र जाट, बीडीओ अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी केके साहू, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार ¨सह, कार्यपालक पदाधिकारी सुदर्शन ¨सह आदि ने बेहतर खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बोकारो एसपी के निर्देंश पर फुसरो में जगह-जगह सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। मौके पर सदर मो सबदर, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश, बैजनाथ महतो, मो मंजूर हुसैन, मो. इलयास, मो नसीम, मो. बुल्लू, मो. शाहबाज, मो. माजाबीर मो. नसीम, जसीम रजा, मो समीम सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

नावाडीह : नावा़डीह प्रखंड के सुरही सहित नावाडीह, खरपिटो, लेम्बोडीह, चिरूडीह, जुनोडीह, परसबनी, सहारिया, भेंडरा आदि गांवों में शांतिपूर्वक मुहर्रम का त्योहार मनाया गया। जगह जगह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने भी लाठी खेला। वहीं सुरही मेलाटांड में सीसीआर डीएसपी एस रजक, नावाडीह बीडीओ प्रभाषचंद दास, सीओ अंकारनाथ स्वर्णकार, बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, उपप्रमुख विश्वनाथ महतो, नरेश गुप्ता, अमीन अंसारी की मौजूदगी में ताजीया मिलन किया गया। इस दौरान युवकों ने हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया। मौके पर नावाडीह थाना के एसआई अनिल कुमार ¨सह, गणेश पासवान, जेएसएस वीरेंद्र विश्वकर्मा, शाहीद अंसारी, इमरान अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, आसीन अंसारी, मुर्सिद अंसारी, रउफ हुसैन, शम्सजहां अंसारी, मारूफ अंसारी, शाहमोहम्मद अंसारी, इसाक अंसारी, फारूक अंसारी, रकीब आलाम, कमरूदीन अंसारी आदि मौजूद थे।

-------------

अंगवाली : अंगवाली के मुसलमानों ने उत्साह के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया। मंडपवारी चौक पर दोपहर को पुलिस प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ताजिया जुलूस के बाद लाठी खेल सहित अन्य पारंपरिक खेलों में युवकों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

---------

संडेबाजार : कुरपनिया चौक के समीप अखाड़ा कमेटियों के बीच पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ¨सह और ओमप्रकाश ¨सह आदि ने कुरपनिया क्षेत्र के तीनों अखाड़ा कमेटियों के खिलाड़ियों व लाइसेंस धारियों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। सम्मानित होने वाले में मिल्लत क्लब, कुरपनिया के लाइसेंसधारी गुलाम सरफद्दीन, पानी टंकी एरिया कुरपनिया अखाड़ कमेटी के लाइसेंसधारी नसीम खान, बेरमो बस्ती गांधीनगर अखाड़ा कमेटी के लाइसेंसधारी मो. शरीफ शामिल है। इस दौरान गांधी नगर पुलिस मुस्तैद रही। वहीं संडेबाजार मस्जिद की ओर से कुरपनिया से जरीडीह बाजार जा रहे मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत पिलाया गया। मौके पर मो. असलम, मो. जुबेर, मो. शकील, मो. बेलाल, आफताब, मो. कलीम, पीर मोहम्मद, शेर मोहम्मद, ललन प्रसाद आदि थे।

----------

कथारा : इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की दसवीं पर असनापानी, चलकरी, छपरगढा, अंगवाली में अंजुमन कमेटी के तत्वावधान में मुहर्रम का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। खेतको में ताजिया मिलान किया गया। चलकरी में पूरे गांव में ताजिया घुमाकर जुलूस के साथ कर्बला मैदान पहुंचकर लाठी, फरसा, तलवार आदि के खेल का प्रदर्शन किया गया। मौके पर एएसआई संजय उरांव जहां दल बल के साथ मुस्तैद दिखे। वहीं खेतको मुखिया शब्बीर अंसारी, पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सूरज नायक, अंजुमन सदर तनवीर आलम, हाफीज मुजफ्फर हुसैन, चलकरी के वाजिद अंसारी, गुलाम हैदर, काशीनाथ केवट, मनिरुद्दीन, अशोक मंडल, बालगो¨वद ठाकुर, इकरामुल, अकबर आदि थे।बॉक्स

अखाड़े के दौरान मुस्तैद रहा पुलिस-प्रशासन

बेरमो : मुहर्रम

के अखाड़े के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन मुस्तैद

दिखा। बैंकमोड़ फुसरो से लेकर पुराना बीडीओ ऑफिस तक जगह-जगह दंडाधिकारी के

साथ पुलिस की तैनाती की गई थी। एसडीएम प्रेम रंजन और एसडीपीओ एससी जाट सहित सीसीआर डीएसपी स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे। जुलूस के दौरान अराजक तत्वों पर नकेल कसने के

लिए पुलिस की ओर से मुक्कमल व्यवस्था की गई थी। इसका नतीजा रहा कि जुलूस

शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा। कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना

नहीं है। बेरमो थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि पुलिस की लगातार गश्ती

से विधि व्यवस्था सामान्य रही। ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च कर पुलिस

प्रशासन ने लोगों के बीच यह संदेश देने का काम किया कि अप्रिय घटना की

स्थिति में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.