Move to Jagran APP

पीडीएस डीलर को लौटानी पड़ी रिश्वत की राशि

जागरण टीम, बेरमो : जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चंद्रपुरा

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 08:54 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 08:54 PM (IST)
पीडीएस डीलर को लौटानी पड़ी रिश्वत की राशि
पीडीएस डीलर को लौटानी पड़ी रिश्वत की राशि

जागरण टीम, बेरमो : जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चंद्रपुरा, नावाडीह और पेटरवार प्रखंड की अलग अलग पंचायतों में प्रशासनिक महकमा ने जनता दरबार लगाकर ऑन स्पॉट जनता की समस्याओं का निराकरण किया। जनता दरबार में प्रशासनिक अमला एक्शन में दिखा। चंद्रपुरा प्रखंड की तुरियो पंचायत में आयोजित जनता दरबार में एक महिला फरियादी की शिकायत पर बीडीओ और सीओ ने तत्काल संज्ञान लिया और राशन कार्ड बनाने के लिए पीडीएस डीलर की ओर से ली गई रिश्वत की राशि मौके पर ही लाभुक को वापस कराई गई। वहीं नावाडीह के ऊपरघाट की पोखरिया पंचायत और पेटरवार की मायापुर पंचायत में भी योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और बीपीओ को वरीय अधिकारियों ने फटकार लगाई और कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। वार्ड सदस्यों के पास हो परिवारों की प्रोफाइल : डीपीएलआर भंडारीदह : तुरियो पंचायत सचिवालय में आयोजित जनता दरबार का उद्घाटन डीपीएलआर एसएन उपाध्याय ने किया। प्रखंड प्रमुख अनिता गुप्ता, बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, सीओ राकेश भूषण ¨सह, जिप सदस्य नीतू ¨सह, मुखिया बासुदेव महतो व नकुल महतो आदि की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट कई मामलों का निष्पादन किया गया। लोगों ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, लालकार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि के आवेदन दिए। डीपीएलआर उपाध्याय ने कहा कि पंचायतों के विकास वार्ड स्तर पर जरूरी है। हरेक वार्ड सदस्य के पास अपने वार्ड के सभी परिवारों की प्रोफाइल होनी चाहिए। इससे पारिवारिक स्थिति का पता लग पाएगा । उन्होंने मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर बैठक कर योजनाओं की जानकारी सभी ग्रामीणों को समय समय पर देने का सख्त निर्देश दिया। जनता दरबार में राजाबेडा की महिला सुनीता देवी की फरियाद पर अधिकारियों ने राशन कार्ड बनाने के नाम पर पीडीएस दुकानदार चुन्नूलाल हेम्ब्रम की ओर से ली गई रिश्वत के पांच सौ रुपये वापस दिलाए। स्टॉलों में निपटाए गए लंबित मामले : ऊपरघाट : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र की पोखरिया पंचायत प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने जनता दरबार की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। मौके पर बीडीओ प्रभाष चंद्र दास ने कहा कि यहां ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। इस दौरान बाल विकास, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा, आपूर्ति, राजस्व, मनरेगा, श्रम प्रवर्तक, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि के स्टॉल में सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, एमओ निर्मल ¨सह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कामेश्वर महतो, मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो, बीटीएम मोतीलाल रजक, बीईईओ बीपी मोदी, पीएचईडी के जेई आकीब अहमद, जेएसएस वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, बीपीओ मोहितानंद नंदन, पंचायत सेवक मिथिलेश पांडेय, भुनेश्वर तुरी, सुदामा तुरी, मुखिया टुनिया देवी, पंसस देवंती देवी, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो सहित घनश्याम गंझू, जयलाल महतो, जागेश्वर महतो, नरेश तुरी, महेश महतो, धनेश्वर महतो, रामचंद्र यादव, रीतलाल महतो, योधी महतो आदि मौजूद थे। मनरेगा से गाय, बकरी, मुर्गी व सुअर पालन को मदद : कथारा : पेटरवार प्रखंड की मायापुर पंचायत में बीडीओ इंद्र कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय चौधरी, पशुपालन अधिकारी धर्म रक्षित विधार्थी, एलईओ भानु घोष, मनरेगा अधिकारी प्रमोद कुमार, सहकारिता पदाधिकारी बबलू यादव, तैयबा खातुन की उपस्थिति में पीएम आवास, मनरेगा, ¨सचाई, पेयजल सहित अन्य लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। मनरेगा के तहत गाय, बकरी, मुर्गी, सुअर पालन आदि के लिए लाभार्थियों से आवेदन लिए गए। मौके पर मुखिया सुधमनि देवी, पंसस महेश्वर मांझी, उपमुखिया फुलचंद टुडू, विजय वास्के, रोजगार सेवक शम्भू डे, सीआरपी भगवान दास नायक, जेएमएम नेता कार्तिक मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.