Move to Jagran APP

मजदूर संगठनों का दवा सफल रही हड़ताल, प्रबंधन ने कहा 99 फीसद मजदूरों ने किया काम

संवाद सहयोगी बोकारो बीएसएल प्लांट के 50 प्रतिशत से अधिक ठेका मजदूर हड़ताल पर रहे। मज

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 11:06 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 11:06 PM (IST)
मजदूर संगठनों का दवा सफल रही हड़ताल, प्रबंधन ने कहा 99 फीसद मजदूरों ने किया काम

संवाद सहयोगी, बोकारो : बीएसएल प्लांट के 50 प्रतिशत से अधिक ठेका मजदूर हड़ताल पर रहे। मजदूर आए दिन के अपेक्षा प्लांट कम गए। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के मजदूर नेता स्थाई व ठेका मजदूरों को हड़ताल में रहने के लिए अपील करते रहे। इसके बाद ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के घटक यूनियन सीटू के बीडी प्रसाद, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, किम्स एचएमएस के राजेंद्र सिंह ,एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, एआइ यूटीयूसी के मोहन चौधरी व एचएमएस के आरके वर्मा ने संयुक्त रूप से हड़ताल की समीक्षा की गई। संयुक्त मोर्चा के संयोजक बीडी प्रसाद ने कहा कि हड़ताल का असर सेल बोकारो स्टील प्लांट पर पड़ा है। खासकर ठेका मजदूरों ने हड़ताल को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कोक ओवन बाये प्रोडक्ट प्लांट , स्लैग डंप , ट्रैफिक, इंगॉट मोल्ड फाउंड्री ,ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिग शॉप, हॉट स्ट्रिप मील, एचआरसीएफ सहित सभी बड़े छोटे शॉप में 50 प्रतिशत से ज्यादा ठेका मजदूरों ने हड़ताल में भाग लिया। बीएसएल के स्थायी मजदूरों की भागीदारी आंशिक होने पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने अफसोस प्रकट किया गया। हड़ताल के समर्थन में बीजीएच के चिकित्सा कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर हड़ताल का समर्थन किया। हड़ताल को सफल बनाने में सीटू के आरके गोरांई,आरएन सिंह,पवन कुमार,देव कुमार, एटक के सत्येन्द्र कुमार, अबु नसर, प्राण सिंह,ओम प्रकाश,एक्टू के जेएन सिंह,महेश प्रसाद सिंह,एआईयुटीयुसी के सुभाष प्रमाणिक,सुरेश साव आदि का सहयोग रहा।

loksabha election banner

------

ये है मांगे:-

- प्रशिक्षण काल के सेवा काल मानकर पदोन्नति देने से संबंधित सभी विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, सहित सभी लंबित मुद्दों का तत्काल निराकरण हो।

- कोविड-19 के दौरान कर्मियों का निधन होने पर उनके एक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए

- आउट सोर्सिंग, ठेका करण पर तत्काल रोक लगकर स्थायी कार्य के लिए स्थायी कर्मियों की नियुक्ति की जाए

- ठेका कार्य के बजट प्रावधान में कोई कटौती नहीं की जाए

- ठेका कर्मियों की छटनी व कार्य दिवस में कटौती नहीं हो।

- सभी कर्मियों-श्रमिक विरोधी श्रम सहिताओं को वापस लिया जाए

-एनपीएस को समाप्त कर पूर्व में लागू पेंशन योजना को बहाल किया जाए

- कर्मचारी पेंशन योजना-95 में सुधार किया जाए

- सभी गैर आयकर दाता परिवारों को 7500 रूपये नगद हस्तांतरण किया जाए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.