Move to Jagran APP

बेरमो में याद किए गए भारतीय संविधान के रचयिता

बेरमो भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर बुधवार को पूरे बेरमो

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 12:11 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 12:11 AM (IST)
बेरमो में याद किए गए भारतीय संविधान के रचयिता

बेरमो : भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर बुधवार को पूरे बेरमो कोयलांचल में याद किए गए। उनकी 130वीं जयंती यहां जगह-जगह मनाई गई। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) की ओर से फुसरो के बीडीओ ऑफिस में और नवयुवक संघ की ओर से भोलानगर में केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीटू के ढोरी क्षेत्रीय सचिव गोवर्धन रविदास एवं सीसीएल सीकेएस नेता रवींद्र मिश्रा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उमेश कुमार रवि एवं भीम आर्मी के फुसरो नगर अध्यक्ष धरम घासी सहित संजय रवि, अर्जुन रवि, रवि कुमार, मुकेश रवि, रवींद्र राम, छोटू राम, धीरज राम, सागर कुमार, अशोक कुमार, दुर्गा रवि, सुंदर रविदास, शैलेश घासी, अनिल करमाली, अमित करमाली, कार्तिक कुमार आदि मौजूद थे। ढोरी बस्ती के रेहवाघाट में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। यहां मुख्य अतिथि सह सांसद प्रतिनिधि शिवलाल रविदास ने कहा कि बाबा साहेब ने ऊंच-नीच छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध किया। यहां संतोष रविदास, सूरज रविदास, युगल रविदास, डालेश्वर रविदास, कुंती देवी, तारा देवी, नन्हकी देवी, सुनीता देवी, जमुनी देवी, रेशमा देवी, फूलचंद रविदास, रामकिशुन रविदास, राजू रविदास, मौजीलाल रविदास, धनेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे। सीसीएल के ढोरी जीएम ऑफिस व क्षेत्रीय अकाउंट्स ऑफिस में भी डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। यहां जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतूल कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर एसओ ईएंडएम आरके चौरसिया, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम यूके, एसओ पीएंडपी एमके पासी, कार्मिक प्रबंधक मो. तौकीर आलम, यूनियन प्रतिनिधि विनय सिंह, कैलाश ठाकुर, कुंजबिहारी प्रसाद, जीवनलाल रजक, रामनारायण राम, परमेश्वर कुमार, रवींद्र कुमार, रामप्रवेश सिंह, त्रिलोचन कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। यहां स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) राजीव कुमार, एसओसी अभय कुमार सिंह, कार्मिक अधिकारी विश्वास वत्स आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। यहां कृष्ण कुमार, श्रीकांत सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, राजेश प्रसाद वर्मा, छोटू कुमार रवानी, शंकर सिन्हा, गीता देवी, कमलेश महतो, संतोष दास, रवि चक्रवर्ती, बबलू, रवानी आदि मौजूद थे। ललपनिया स्थित आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर टीटीपीएस के जीएम अनिल कुमार शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया में प्रभारी शिक्षक रामनिवास राय के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई।मौके पर टीटीपीएस के कार्मिक प्रबंधक सुखदेव महतो सहित आरडी साहू, मनोज कुमार शास्त्री, मनोज कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद, अमित कुमार, संदीप कुमार, बैजनाथ साव आदि थे। नावाडीह प्रखंड के पलामू, चिरुडीह, अरगामो व भेंडरा में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । चिरुडीह में भरत दास, भकरु दास, रूपलाल दास, रणविजय सिंह, गोविद महतो, दशरथ महतो, गणेश महतो, इमरान अंसारी आदि उपस्थित थे। पलामू में प्रस्तावित स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रेम कुमार महतो की देखरेख में जयंती मनाई गई। यहां सोनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, उमा कुमारी, मोनिका कुमारी, अंजू कुमारी, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थीं। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के असनाटांड़ में आयोजित समारोह की अध्यक्षता विजय कुमार रवि ने की। संचालन राजकुमार रविदास ने किया। मौके पर जयलाल रविदास, सूरजी देवी, सीता देवी, सुमित्रा देवी, कुंती देवी, बहादुर रविदास, पंकज रविदास, संतोष रविदास आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.