Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतपुर कोल ब्लॉक से बंधी उम्मीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 06:47 AM (IST)

    तालगड़िया रविवार को बीसीसीएल के सीएमडी एमएस प्रसाद ने पर्वतपुर स्थित सेल कोल ब्लॉक का दौरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पर्वतपुर कोल ब्लॉक से बंधी उम्मीद

    तालगड़िया : रविवार को बीसीसीएल के सीएमडी एमएस प्रसाद ने पर्वतपुर स्थित सेल कोल ब्लॉक का दौरा किया। सीएमडी ने सेल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिदुओं की जानकारी ली। कोल ब्लॉक के वाशरी, इंकलाइन, ओपन कास्ट साइडों का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए सीएमडी ने कहा कि सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी के कहने पर ब्लॉक का स्टडी करने आए हैं। अपनी रिपोर्ट से मंत्रालय को अवगत कराएंगे। यह मामला मंत्रालय स्तर का है। कहा कि बीसीसीएल के प्लानिग टीम को स्टडी के लिए भेजा जाएगा। कोल ब्लॉक से संबंधित डाटा प्राप्त होने पर ही मंत्रालय को लिखा जा सकता है। लीज संबंधी समस्या पर अध्ययन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान उपस्थित सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के बोकारो प्रवास के दौरान उनके आदेश के आलोक मे सीएमडी का दौरा हुआ। सरकार कोल ब्लॉक को चालू कराने को लेकर काफी गंभीर है। कोल ब्लॉक कोर्ट के आदेश पर बंद हुआ है, इसके बंद होने से स्थानीय लोग काफी संख्या में बेरोजगार हो गये हैं। मौके पर सेल ईडी अरविद कुमार सिंह, जीएम सुबोध प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह वर्षों से बंद है कोयला खदान

    बोकारो : कोयला घोटाले से संबंधित उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 6 वर्षों से पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद है। इस कोल ब्लॉक का संचालन इलेक्ट्रोस्टील करती थी। बंद होने के बाद इस कोल ब्लॉक को कोल इंडिया ने सेल को दे दिया था, लेकिन कर्मियों एवं संसाधनों की कमी बताकर सेल ने इसके संचालन से मना कर दिया। इसके बाद से इसके चालू होने पर प्रश्न चिह्न लग गया। हाल ही में केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसे फिर से चालू कराने का भरोसा दिया। बताया गया कि फिलहाल बीसीसीएल इसे देखेगा। यदि यह कोल ब्लॉक चालू होता है तो पूर्व की तरह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।