Move to Jagran APP

गले भले ना मिले, पर दिल मिल गए

जिले में सोमवार को ईद का त्योहार मनाया गया। कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रशासन और इमाम की अपील पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घर में रहकर ही त्योहार मनाया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 07:52 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:09 AM (IST)
गले भले ना मिले, पर दिल मिल गए
गले भले ना मिले, पर दिल मिल गए

जागरण संवाददाता, बोकारो: जिले में सोमवार को ईद का त्योहार मनाया गया। कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रशासन और इमाम की अपील पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घर में रहकर ही त्योहार मनाया। हालांकि इस बार बाजार और सड़कों से ईद की रौनक गायब रही।

loksabha election banner

बोकारो के मुस्लिम बहुल इलाके उकरीद, सिवनडीह, डुमरो, आजादनगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, मिल्लतनगर, सिजुआ, झोपरो, बालीडीह, भर्रा, अंसारी मुहल्ला, सुल्तान नगर, गौसनगर, बास्तेजी, पचौरा आदि गांवों में समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया। सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर एवं इत्र व सूरमा लगाकर लोगों ने घरों में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी। इस दौरान भाईचारा, सांप्रदायिक सदभाव एवं देश के तरक्की की दुआ मांगी। नमाज के बाद घरवालों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिनसे मिल नहीं सके, उनसे फोन पर ही संपर्क कर मुबारकबाद दी। --------------------- चुस्त रहा प्रशासन: लॉकडाउन के कारण इस बार लोगों ने सादगी के साथ ईद मनाई। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के डर ने त्योहार को फीका कर दिया। लॉकडाउन के कारण ईद मिलन समारोह का आयोजन नहीं हुआ। मुस्लिम समाज के लोगों ने फोन व वाट्सएप पर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गश्त लगातार जारी रही। प्रशासन की ओर से मस्जिदों व ईदगाहों पर विशेष नजर रखी गई थी। बोकारो में जिला नियंत्रण कक्ष एवं बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट में कंट्रोल रूम बनाया गया था। उक्त स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, प्रभार में अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर शत्रुघ्न रजक की तैनाती की गई थी। ------------------- दी ईद की बधाई: ईद के मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, सद्भावना मंच के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी, अबू नसर, मुमताज अली, सलीम शहजादा, अब्दुल मजीद अंसारी, मुखिया मोख्तार अंसारी, मशकूर आलम सिद्दीकी, जमील अख्तर, अब्दुल वाहिद खान, हाजी नूर मोहम्मद, अब्दुल रब अख्तर, अब्दुल गफ्फार अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, असगर अली, जान मोहम्मद अंसारी, कलीम अंसारी, शम्स तबरेज अंसारी, इमामुल हक, मो. फारूख अंसारी, कलाम अंसारी, गुलाम अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी अबुल हुसैन, हाजी नेसार अंसारी, हाजी साधन बाबू, हाजी डॉ. इरफान अंसारी, नसरूल हक शाहबाज, हाजी राजा बाबू अंसारी, अब्बास, गुलाम इरानी, अब्दुल बारिक अंसारी, अली अंसारी, छोटबाबू अंसारी, हबीबुल हाशमी आदि ने लोगों को बधाई दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.