Move to Jagran APP

रंगबिरंगी रोशनी से नहाया वैष्णो देवी का भवन

नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने माता के ब्रह्माचारिणी स्वरूप की आराधना की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 07:57 AM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 07:57 AM (IST)
रंगबिरंगी रोशनी से नहाया वैष्णो देवी का भवन
रंगबिरंगी रोशनी से नहाया वैष्णो देवी का भवन

संवाद सहयोगी, कटडा : नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने माता के ब्रह्माचारिणी स्वरूप की आराधना की। मा वैष्णो देवी के दरबार में उत्साह से लबरेज श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। कोई हेलीकॉप्टर में सवार होकर तो कोई बैटरी कार में सवार होकर दर्शन को पहुंच रहा है। पैदल और दंडवत पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का जोश पर चरम पर है। माता का भवन जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।

loksabha election banner

मा वैष्णो देवी के भवन के साथ ही सभी मार्गो पर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। एक ओर जहा चौबीसों घटे मा वैष्णो देवी के भजन गूंज रहे हैं और दूसरी ओर श्रद्धालु निरंतर जयकारे लगाते हुए यात्रा कर रहे हैं। वर्तमान में पवित्र नवरात्र को लेकर मा वैष्णो देवी भवन की हुई भव्य सजावट श्रद्धालुओं को स्वर्ग जैसा एहसास करवा रही है। श्रद्धालु इन खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर रहे हैं। एक ओर जहा श्रद्धालु मा वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर अपने परिवार की सुख शाति की कामना कर रहे हैं तो दूसरी ओर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन पर आयोजित विशाल शतचंडी यज्ञ में निरंतर हवन पूजन कर हाजिरी लगा रहे हैं।

श्रद्धालु मा वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद पैसेंजर केबल कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर लगातार बाबा भैरवनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। भवन मार्ग पर आदक्वांरी मंदिर परिसर में पवित्र गर्भ जोन गुफा के भी दर्शन कर अपनी वैष्णो देवी यात्रा पूर्ण कर रहे हैं।

पवित्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को करीब 5000 श्रद्धालुओं ने मा वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। वहीं दूसरे नवरात्र पर रविवार को बाद दोपहर 3:00 बजे तक करीब 2500 श्रद्धालु मा वैष्णो देवी की यात्रा के लिए भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। इनमें से करीब 500 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाते हुए भवन की ओर रवाना हुए।

दर्शन ड्योढ़ी पर हो रही कोरोना जांच जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालुओं का मा वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शन ड्योढ़ी पर लगातार कोविड टेस्ट हो रहा है। दूसरी ओर देश के अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु अपने साथ ही कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट लाकर निर्बाध रूप से यात्रा कर रहे हैं।

-------------- प्रभातफेरी में गूंजे मा के भजन जम्मू-कश्मीर एसोसिएशन ऑफ प्रभातफेरी द्वारा नगर कटड़ा में रविवार को प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभातफेरी में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में नगर वासियों, यहां तक कि देशभर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रभातफेरी का शुभारंभ सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमाडेंट जितेंद्र कुमार गुप्ता ने पवित्र ज्योति जलाकर किया। यह प्रभातफेरी सुबह 6:30 बजे नगर के मुख्य बस अड्डा से आरंभ होकर बाणगंगा मार्ग, चिंतामणि मार्ग, अप्पर बाजार, मुख्य बाजार आदि से होकर सुबह 7:30 बजे नगर के मुख्य बस अड्डे पर संपन्न हुई। जहा नगर वासियों के साथ ही प्रभातफेरी के सदस्यों तथा देश भर से आए श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर नृत्य आदि पेश किया। इस मौके पर जम्मू कश्मीर एसोसिएशन ऑफ प्रभातफेरी के चेयरमैन राजकुमार पादा, अजय शर्मा, रतन सिंह मन्हास, रमणीक नवादा, अमन महाजन, रतन शर्मा, करण गुप्ता, विमल कुमार, बलदेव राज, रेनू जी धर, बाबूराम, प्रवीण सिंह, आशीष सिंह, विनोद कुमार आदि के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

पीएमओ राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुर्गा पूजा में लिया भाग पर्यटन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कटड़ा में आयोजित नवरात्र महोत्सव के दौरान पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी पहुंचे। नगर के मुख्य बस अड्डे पर डॉ. सिंह और उप राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने दुर्गा पूजा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मा वैष्णो देवी जल्द से जल्द करोना महामारी को खत्म करें और देश में सुख शाति लाएं। इस बार इसी कामना के साथ दुर्गा पूजा हो रही है। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.