Move to Jagran APP

मिंट्टी का अखाड़ा किया युवाओं को समर्पित

संवाद सहयोगी, कटड़ा : नगर कटड़ा व आसपास के क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति आकषि

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 08:14 AM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 08:14 AM (IST)
मिंट्टी का अखाड़ा किया युवाओं को समर्पित
मिंट्टी का अखाड़ा किया युवाओं को समर्पित

संवाद सहयोगी, कटड़ा :

loksabha election banner

नगर कटड़ा व आसपास के क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के साथ ही नशे से दूर रखने के लिए जेएंडके इंडियन स्टाइल रेस¨लग एसोसिएशन ने कटड़ा में सेवा भारती द्वारा संचालित दिशा छात्रावास के परिसर में मिट्टी का अखाड़ा बना कर युवाओं को समर्पित किया ताकि नगर के युवा यहां तक कि विद्यार्थी भी कुश्ती के दांव पेच सीख सकें। जेएंडके इंडियन स्टाइल रेस¨लग एसोसिएशन के प्रधान शिव कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य में यह अपनी तरह का पहला अखाड़ा है जो छात्रावास के भीतर ही बनाया गया है। दांव पेच सीखाने के लिए विशेषज्ञ तथा ट्रेनर भी नियुक्त किए जाएंगे। इस अखाड़े को जेएंडके सेवा भारती तथा क्रीड़ा भारती जैसी संस्थाएं संचालित करेंगी। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप ¨सह ने इस अखाड़े का विधिवत उद्घाटन किया साथ ही विद्यार्थियों ने पहलवानी के दांव पेच सीखे।

इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह की पहल का वह सराहना करते हैं। वहीं शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पहलवानी को लेकर अखाड़े की कमी लगातार खल रही थी जिसको लेकर सेवा भारती के सहयोग से संभव हो पाया है। इस मौके पर बीते माह नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 14वें मिशन दोस्ती अंतरराष्ट्रीय दंगल को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटक विभाग, जेएंडके पुलिस, जेएंडके स्टेट स्पो‌र्ट्स काउंसिल, एनएचपीसी, जेएंडके बैंक, यूथ सर्विस एंड स्पो‌र्ट्स, सीआरपीएफ, जमकश व्हीकलआड्स, एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन, होटल शंकर पैलेस तथा प्रेस क्लब कटड़ा प्रमुख थे। इस मौके पर सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र कुमार गुप्ता, एएसपी कटड़ा नरेश ¨सह, एसडीपीओ विवेक शेखर, एसएचओ सु¨रदर संब्याल, पार्षद विमल इंदु, राजेश सधोत्रा, र¨वद्र ¨सह नाग, अजय बडू, ¨बदु शर्मा, पप्पू लाकडी, सोहन ¨सह, राजकुमार पादा, रमणीक नवादा, मुबारक ¨सह, अमित राही, जगदेव ¨सह, श्याम ¨सह, अश्विनी कटोच, राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी आदि के अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व नगर वासी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.