J&K Landslide: उधमपुर में भूस्खलन से पलटा ट्रक, मार्ग हुआ बंद, खुलने में लग सकते हैं 3 से 4 घंटे
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के चिनैनी में भूस्खलन होने से ट्रक पलट गया। घटना शाम साढ़े पांच बजे की है जब भूस्खलन होने से एक ट्यूब बंद हो गई। मलबा गिरने की वजह से उस जगह एक ट्रक भी पलट गया।