Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चौधरी लाल सिंह के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, 80 KM दूरी तय करके रैली में पहुंचा दिव्यांग

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र में नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल (Chaudhary Lal Singh) सिंह नामांकन भरने के लिए कठुआ स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। वहीं उनके साथ लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Wed, 27 Mar 2024 02:53 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 02:53 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: चौधरी लाल सिंह के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, 80 KM दूरी तय करके रैली में पहुंचा दिव्यांग
चौधरी लाल सिंह के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। लोकसभा चुनाव के लिए ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने के लिए आज अंतिम दिन है। इसके चलते कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह नामांकन पत्र भरने के लिए कठुआ स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। उनके नामांकन पत्र के दौरान भारी जनसमूह उमड़ पड़ा।

loksabha election banner

नामांकन के दौरान लाल सिंह के साथ दिखा भारी हुजूम

चौधरी लाल सिंह की रैली में जनसमर्थन कुछ इस किधर दिखाई दिया कि 80 किलोमीटर की दूरी तय करके बिलावर से एक दिव्यांग कठुआ में उनकी चुनावी रैली में पहुंचा। ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र के कठुआ स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र भरने पहुंचे। इंडी महागठबंधन के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ का हुजूम दिखाई दिया।

ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार हुआ तेज

भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ मुख्य मुकाबले में देखे जा रहे कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने भी ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। लाल सिंह को जहां पूर्व मंत्री एवं बिलावर के पूर्व विधायक डॉ. मनोहर लाल शर्मा समर्थन दे चुके है, वहीं, मंगलवार सबसे ज्यादा लाल सिंह को हीरानगर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गा दास ने भी समर्थन देते हुए उनके नेतृत्व कांग्रेस में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 'देर आयद, दुरुस्त आयद', PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का किया स्वागत

हार-जीत का फैसला तय करता कठुआ जिला

इसी संसदीय क्षेत्र में पड़ते रामनगर विस क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्षदेव सिंह भी उनके समर्थन में आ चुके है। ऐसे में लाल सिंह के कांग्रेस में आते ही उन्हें कई ऐसे नेताओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है, जो उन तो कांग्रेस के थे अगर थे तो उनके अलग थे, वो भी खासकर कठुआ जिला में साथ आ रहे हैं।

ये भी तय है कि हर चुनावों की तरह की तरह हार जीत का फैसला कठुआ जिला ही करता है, जहां पर 5 लाख मतदाता कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में है, ऐसे में कठुआ जिला में लाल सिंह को अन्य दलों के नेताओं और पुराने कार्यकर्ताओं के साथ होना उन्हें मजबूती दे रहा है।

ये भी पढ़ें: 'किन्नरों की संख्या कितनी...', जम्मू-कश्मीर HC ने पूछा- सरकार बताए रोहिंग्याओं को निकालने के लिए क्या उठाए गए कदम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.