पहली बार जनवरी में भी खुला जोजि ला

कभी नवंबर में सड़क संपर्क से लद्दाख पूरे देश से कट जाता था। देश को लद्दाख से जोड़ने वाले एकमात्र सड़क संपर्क जोजि ला (पास) पर पांच से आठ फीट तक बर्फ जमा हो जाती थी। उसके बाद करीब पांच माह तक यही स्थिति रहती।