Jammu News: नहीं रही नूरी, दुनिया की पहली क्लोन पश्मीना बकरी थी

उसका पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट अभी आना बाकी है। डा. रियाज शाह ने बताया कि नूरी ने सात बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से तीन की मौत हो गई थी। चार जिंदा हैं और इनमें एक नर व तीन मादा हैं।