Move to Jagran APP

वोहरा को विदाई, तारीफों के पुल बंधे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को राजभवन और जम्मू कश्मीर से औपचार

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Aug 2018 02:19 AM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 02:19 AM (IST)
वोहरा को विदाई, तारीफों के पुल बंधे
वोहरा को विदाई, तारीफों के पुल बंधे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को राजभवन और जम्मू कश्मीर से औपचारिक तौर पर विदाई ले ली। करीब एक दशक तक राज्यपाल रहे वोहरा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अलग अलग विदाई समारोह आयोजित किए। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह आगे भी जम्मू कश्मीर से जुडे़ रहेंगे और जहां रहेंगे वहीं पर राज्य के अंबेसडर बनकर रहेंगे। नौकरशाही ने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वोहरा के लिए विदाई समारोह आयोजित किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में नेकां, पीडीपी व कांग्रेस के नेताओं और प्रतिनिधियों ने राजभवन में ही उन्हें विदाई दी। सिख समुदाय और कश्मीर की सिविल सोसायटी और विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। डॉ. फारूक ने वोहरा का राजभवन में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए उनके सक्षम मार्गदर्शन, सलाह व निष्पक्ष सेवा के लिए आभार जताया। अन्य प्रवक्ताओं ने भी जम्मू व कष्मीर से संबंधित विभिन्न संवेदनशील मुद्दों को संभालने के लिए वोहरा की भूमिका की प्रशंसा की। डॉ. अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि पूर्व राज्यपाल आने वाले समय में राज्य के राजदूत के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे। वोहरा ने डॉ. अब्दुल्ला, मुफ्ती तथा समूह के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनसे मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी है। जम्मू व कश्मीर के मामलों के साथ अपनी लंबी भागेदारी को याद करते हुए उन्होंने आयवासन दिया कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा तो वह राज्य के हितों को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इस बीच,राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसकेआइसीसी में शाम को हुए समारोह में पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा को भावभीनी विदाई दी। राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास व खुर्शीद अहमद गनई , मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम, डीजीपी डॉ. एस.पी. वैद, जेएंडके एसएसी के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत) बशीर खान, मुख्य सतर्कता आयुक्त पी.एल. गुप्ता, पीएससी के चेयरमैन एए लतीफ जमान देवा, स्कास्ट के उपकुलपति नजीर अहमद खान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव उमंग नरूला, कई प्रशासनिक सचिव, विभागों के प्रमुखों सहित नगर, सेना, पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सलाहकार खुर्शी अहमद गनई ने अपने संबोधन में राज्य में राज्यपाल के रूप में वोहरा के बडे़ योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के लोग व अधिकारी उनके लम्बे समय के कार्यकाल को हमेशा याद रखेंगे जिसमें उन्होंने राज्य के विकास और कल्याण के लिए कड़ा परिश्रम किया है। गनई ने पूर्व राज्यपाल को राज्य के पूरे प्रशासन और लोगों की ओर से हाíदक बधाई दी। गणमान्यों ने वोहरा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। वोहरा ने राज्य के पूरे प्रशासन तथा लोगों का अभार जताया। उन्होंने अधिकारियों से राज्य के लोगों के लिए सेवाएं जारी रखने तथा राज्य के कल्याण के लिए उत्साह से कार्य करने का आग्रह किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.