Srinagar: हताश आतंकी अब सड़क हादसों को भी बता रहे अपना हमला, सीमा पार बैठे आकाओं से फंड पाने के लिए चली नई चाल

Srinagar News जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी अब सड़क हादसों को भी अपना हमला बताने लगे हैं। सीमा पार बैठे अपने आकाओं से फंड पाने के लिए आतंकी संगठनों ने नई चाल चली है। सुरक्षाबल कश्मीर में आतंकियों को हमलों के लिए सिर उठाने का मौका तक नहीं दे रहे हैं।