Srinagar: पुलवामा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से निकलेगी कमांडो की फौज, प्रशासन ने 207 पदों के सृजन को दी मंजूरी

Srinagar News पुलवामा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से कमांडो की फौज निकलेगी। प्रदेश प्रशासन ने 207 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है। इनमें एक डीआइजी रैंक का पद भी है। मौजूदा परिस्थितियों में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल का कार्यभार एसएसपी रैंक के अधिकारी के पास ही है।