Move to Jagran APP

चौबीस घंटे में ही पुलिसकर्मी सलीम की शहादत का बदला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर ही शहीद पुलिस कांस्टेबल मुहम्मद सलीम

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Jul 2018 01:45 AM (IST)Updated: Mon, 23 Jul 2018 01:45 AM (IST)
चौबीस घंटे में ही पुलिसकर्मी सलीम की शहादत का बदला
चौबीस घंटे में ही पुलिसकर्मी सलीम की शहादत का बदला

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर ही शहीद पुलिस कांस्टेबल मुहम्मद सलीम शाह की शहादत का बदला ले लिया। रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को कुलगाम में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी जख्मी हो गया और आतंकी ठिकाने समेत दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी और दो स्थानीय हैं। इसी बीच, आतंकियों की मौत के बाद भड़की ¨हसा के मद्देनजर प्रशासन ने कुलगाम में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं। बनिहाल-बारामुला रेल सेवा को भी रोक दिया है।

loksabha election banner

गत शुक्रवार रात को कुलगाम के मुतलहामा में छुट्टी पर आए पुलिसकर्मी सलीम शाह को आतंकियों ने अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। उसका गोलियों से छलनी शव शनिवार दोपहर बाद रेडवनी पायीन में एक नर्सरी के पास मिला था। बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों ने दोपहर से ही विशेष अभियान चला रखा था। रेडवनी और साथ लगते इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय करते हुए कुछ संदिग्ध टेलीफोन नंबरों को सर्वेलांस पर रखा गया। रविवार तड़के सुरक्षाबलों को रेडवनी के वानी मुहल्ले में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। सेना की आरआर, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। जवानों को देख आतंकियों ने गोलीबारी करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें नाकाम बना दिया। सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई मुठभेड़ आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान मकान में दो बड़े जोरदार धमाके हुए जिससे आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। सुरक्षाबलों ने मलबे का ढेर बने मकान की तलाशी ली तो तीन आतंकियों के शव बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाना बने मकान और साथ सटे अन्य मकानों से करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी गोली लगने से जख्मी हुआ है। सुरक्षाबलों पर बरसाए पत्थर

मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या शरारती तत्व जमा हो गए थे। उन्होंने सुरक्षाबलों पर पत्थर भी बरसाए। सुरक्षकर्मियों ने पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठियों के साथ हवाई फाय¨रग का सहारा लिया। कुछ समय पूर्व जब मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर फैली तो सुरक्षाबलों और आतंकी समर्थक भीड़ में ¨हसक झड़पें रेडवनी, कोयमू व कुलगाम और उसके साथ सटे इलाकों में भी शुरू हो गई। झड़पों में पांच लोग जख्मी हुए हैं। हत्या में शामिल थे तीनों आतंकी : पुलिस महानिदेशक

राज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने बताया कि तीनों कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या में शामिल आतंकी गुट के सदस्य थे। हमने शहीद की मौत का बदला ले लिया है। तीनों के हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं। तीनों हिज्ब व लश्कर से जुड़े थे : डीआइजी

डीआइजी दक्षिण कश्मीर रेंज अमित कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर अबु माविया, उसके स्थानीय सहयोगी सहुेल अहमद डार निवासी रेडवनी बाला और मुदस्सर उर्फ रेहान निवासी कतरस्सु के रूप में हुई है। तीनों हिज्ब व लश्कर से जुड़े थे। माविया दक्षिण कश्मीर में छह नागरिक हत्याओं व सुरक्षाबलों पर हमले की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों में पुलिस को वांछित था। अन्य दोनों स्थानीय आतंकी चार नागरिक हत्याओं के अलावा पुलिस व सुरक्षाबलों पर हमले की पांच से छह वारदातों में वांछित थे। मजदूरी करते करते बन गया आतंकी

स बह रेडवनी में मारा गया लश्कर आतंकी सुहेल अहमद ने करीब चार साल पहले स्कूल छोड़ दिया था। वह अपने इलाके का एक नामी पत्थरबाज था। रोजगार के नाम पर वह मजदूरी करता था और इसी दौरान वह आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर भी काम करने लगा। कुछ साल पहले वह लश्कर में पूरी तरह सक्रिय हो गया। मुदस्सर के रिश्तेदार के घर में बना था ठिकाना

उमर वानी उर्फ मुदस्सर उर्फ रेहान अपने दो अन्य साथियों संग जिस घर में मारा गया है, वह उसके एक रिश्तेदार लतीफ अहमद वानी के मकान बताया जाता है। मुठभेड़ में लतीफ का मकान पूरी तरह और उसके पड़ोसी मुहम्मद युसुफ का मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मिली छीनी हुई कार्बाइन

मुठभेड़स्थल से सु़रक्षाबलों ने दो एसाल्ट राइफलें, दो ग्रेनेड, पांच मैगजीन, कुछ जले हुए दस्तावेज और एक कार्बाइन बरामद की है। यह कार्बाइन करीब दो माह पहले दक्षिण कश्मीर में एक सुरक्षाकर्मी से लूटी गई बताई जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.