श्रद्धा कांड जैसे मामले में दुष्कर्मी के खिलाफ पुलिस ने अदालत में पेश किया चालान, शव के किए थे कई टुकड़े

Srinagar News दिल्‍ली के श्रद्धा कांड जैसे कश्‍मीर में हुए मामले में शादी से मना करने पर आरोपित ने युवती की हत्‍या की थी। पुलिस ने वीरवार को बड़गाम के चीफ ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट की अदालत में चालान पेश कर दिया है।