Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन घंटे में खेल खत्म... ड्रोन लॉन्च, आतंकियों की पहचान और तीन आतंकी ढेर; पढ़िए Operation Mahadev की पूरी Timeline

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:35 PM (IST)

    श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी साजिश रच रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन महादेव में लश्कर के ट्रेंड आतंकी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह के भी ढेर होने की खबर है। उसने पाकिस्तानी सेना के साथ ट्रेनिंग ली थी। T82 अल्ट्रासेट संचार उपकरण और ड्रोन की मदद से आतंकियों का पता लगाया गया।

    Hero Image
    पढ़िए Operation Mahadev की पूरी Timeline। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी खतरनाक साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव चलाकर तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया।

    श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह के भी मारे जाने की खबर है। हाशिम शाह लश्कर का बेहद ट्रेंड आतंकी था। उसने पाकिस्तानी सेना के साथ ट्रेनिंग ली थी।

    Operation Mahadev की टाइमलाइन

    सुरक्षाबलों की इन आतंकियों पर काफी दिनों से नजर थी। आतंकियों का पता लगाने के लिए जवानों ने T82 अल्ट्रासेट संचार उपकरण को एक्टिव कर दिया। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के सटीक ठिकाने का पता लगाने में मदद मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 बजे

    सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन लॉन्च किया।

    सुबह 09:30 बजे

    सेना के आतंकवाद रोधी बल, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने ड्रोन लॉन्च किया।

    सुबह 10 बजे

    आरआर के जवानों के साथ पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो सुबह 10 बजे महादेव पहाड़ी पर चढ़ गए।

    सुबह साढ़े 10 बजे

    केवल 30 मिनट में यानी साढ़े दस बजे पैरा कमांडो ने आतंकवादियों की पहचान कर ली।

    सुबह 11 बजे

    सुबह 11 बजे फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी में आतंकवादी मारे गए।

    सुबह 11:45 बजे

    एक घायल आतंकवादी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

    साढ़े 12 बजे

    45 मिनट बाद मुठभेड़ स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में सफाई अभियान शुरू किया गया।

    दोपहर 12:45 बजे

    आतंकवादियों के शवों की पहचान की गई और उनकी तस्वीरें ली गईं।

    आतंकियों के पास से कई खतरनाक हथियार मिले हैं। अमेरिकन कार्बाइन, एके 47, राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार व गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Operation Mahadev: एक मिनट और 600 गोलियां... आतंकियों के पास मिली अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल, जानिए खासियत