Move to Jagran APP

घर वापसी के लिए कश्मीरी पंडितों ने डाले वोट

????? ????????? ????? ??????? ?????? ??? ?? ????? ??? ?? ??????? ??? ?????? ???? ?? ??? ??????? ????? ??????????? ?? ?????? ?? ????? ???? ?? ???? ???? ?? ???? ?????? 1990 ??? ???? ?? ????? ?? ????? ??????? ?? ??????? ?????? ??? ?? ??? ?? ??????????? ?? ????? ?? ??? ????? ???? ???? ????? ???? ?? ??? 21 ????????

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 02:05 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 06:35 AM (IST)
घर वापसी के लिए कश्मीरी पंडितों ने डाले वोट

जागरण संवाददाता, जम्मू: अनंतनाग संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण के मतदान में कुलगाम जिले के लिए कश्मीरी पंडित विस्थापितों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। उनका कहना था कि उन्होंने घर वापसी के लिए मतदान किया है।

loksabha election banner

1990 में घाटी से पलायन कर जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रह रहे इन विस्थापितों के मतदान के लिए जम्मू जिले में चुनाव आयोग ने 21 माइग्रेंट पोलिग स्टेशन स्थापित किए थे। इन पोलिग स्टेशनों पर कुल 2779 कश्मीरी पंडित मतदाता हैं, जिसमें से 1861 मतदाताओं ने वोट डाले। शाम चार बजे तक मतदान चला। इस दौरान कुल 66.79 फीसद मतदान हुआ।

मतदान को लेकर सुबह ही कश्मीरी पंडितों में खासा उत्साह देखा गया। कुछ बूथों पर कश्मीरी पंडितों को सूची में अपना नाम नहीं मिला, जिससे उनको परेशानी आई। चिन्नौर में बनाए गए मतदान केंद्र में सबसे ज्यादा 425 वोटर हैं और इसमें से 300 लोगों ने वोट डाले। जगटी नगरोटा के ए सेंटर में भी कश्मीरी पंडितों का दिन भर आना लगा रहा है। मतदान कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे।

वोट डालने आई मधू कौल ने कहा कि भले ही अब कश्मीरी पंडित घाटी से बाहर हैं, लेकिन अपने मताधिकार के जरिए वे एक दिन घाटी जरूर लौटेंगे। वोट की ताकत से ही उनकी घर वापसी होगी। वहीं, अंजू सप्रू का कहना था कि उन्होंने देश की मजबूती के लिए वोट दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 नहीं होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने वोट दिया है। कश्मीरी पंडितों के वोट से ही विजेता का फैसला होने वाला है। हमारा सांसद होगा तो संसद में हमारी आवाज बुलंद हो सकेगी।

------------------

कहां कितने वोट पड़े

बूथ पंजीकृत वोटर मतदान

(तीन बजे तक)

गवर्नमेंट एचएसएस जगटी नगरोटा ए 367 224

गवर्नमेंट एचएसएस जगटी नगरोटा बी 217 143

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल माइग्रेंट जगटी 157 87

कम्युनिटी हाल जगटी 02 02

माईग्रांट स्कूल नगरोटा 123 81

डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन मुट्ठी 362 224

माइग्रेंट स्कूल पुरखू 112 79

डायरेक्टर आफ इकोनामिक्स जानीपुर 91 59

माइग्रेंट स्कूल रूपनगर 266 143

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल चक चंगरान, चिन्नौर 425 278

पंचायत घर बरनाई 209 118

एग्रीकल्चर कांप्लेक्स तालाब तिल्लो 11 03

एसपीआरएम कालेज आफ कामर्स 27 12

जेएंडके स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रिहाड़ी 34 19

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पौनीचक 28 16

गवर्नमेंट ग‌र्ल्स प्राइमरी स्कूल गंग्याल 30 14

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांप्लेक्स उदयवाला 265 143

वीमेन कालेज गांधीनगर 40 09

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल छन्नी 13 07


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.