Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: पहाड़ से घर पर गिरा पत्थर, परिवार के पांच लोगों की मौत

ऊधमपुर जिले की रामनगर तहसील के अप्पर बरमीन पंचायत में पहाड़ से गिरे बड़े पत्थर के नीचे दबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत और एक घायल हो गया।

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 10:41 AM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 10:41 AM (IST)
Jammu Kashmir: पहाड़ से घर पर गिरा पत्थर, परिवार के पांच लोगों की मौत
Jammu Kashmir: पहाड़ से घर पर गिरा पत्थर, परिवार के पांच लोगों की मौत

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। ऊधमपुर जिले की रामनगर तहसील के अप्पर बरमीन पंचायत में पहाड़ से गिरे बड़े पत्थर के नीचे दबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत और एक घायल हो गया। मरने वालों में घायल की पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। हादसे के बाद डीसी ऊधमपुर ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 20 लाख रुपये मदद देने का एलान किया है।

loksabha election banner

रामनगर की अप्पर बरमीन पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित खुआं इलाके में सोमवार मध्यरात्रि को परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सोये थे। पंचायत के सरपंच राम लाल के मुताबिक, अचानक पहाड़ से एक बड़ा पत्थर राज पुत्र मुंशी राम के घर पर जा गिरा। पत्थर की चपेट में आने से घर ढह गया और अंदर सो रहे राज , उसकी पत्नी और बच्चे मलबे में दब गए।

पत्थर गिरने से तेज आवाज सुनकर उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाला हीम राज पुत्र चतरू राम मौके पर पहुंचा। उसने शोर मचाया तो थोड़ी दूर में इशर दास पुत्र गौरी चंद भी फौरन मौके पर पहुंचा और दोनों के परिवार के सदस्यों ने हादसे में जीवित बचे राज को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना सरपंच को दी। तड़के तीन बजे घोरड़ी पुलिस, एसडीआरएफ व अपर बरमीन के लोग, ब्लॉक चेयरमैन आरती शर्मा घटना स्थल पर पहुंच गए।

इस बीच, घायल राज को उपचार के लिए ऊधमपुर जिला अस्पताल भेज दिया।सभी ने मिलकर राहत और बचाव कार्य तेज किया। लगभग आधे घंटे के बाद मलबे से राज  की दो बेटियों आरती देवी (16) और अनु देवी (14) के शव बरामद किए। इसके ढाई घंटे बाद राज की पत्नी शारदा देवी और सबसे छोटी बेटी स्वर्णा देवी (12) के शव बरामद किए गए। चार शव बरामद करने के तकरीबन दो घंटे बाद आठ बजे राज  के छोटे बेटे पवन (10) का शव भी मलबे से बरामद कर लिया गया।

सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने पांचों का अंतिम संस्कार गांव के शमशानघाट पर किया गया। सभी मृतकों के शवों को मुखाग्नि राज के छोटे भाई विजय के बेटे ने दी। राज  का उपचार जिला अस्पताल ऊधमपुर में जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वहीं घटना स्थल के दौरे पर पहुंचे डीसी ऊधमपुर डॉ. पियूष ¨सगला ने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.