Move to Jagran APP

शोपियां व त्राल में भीषण मुठभेड़, चार आतंकियों समेत पांच ढेर

राज्य ब्यूरो श्रीनगर स रक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा (शोपियां) और

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Jun 2019 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 06:41 AM (IST)
शोपियां व त्राल में भीषण मुठभेड़, चार आतंकियों समेत पांच ढेर
शोपियां व त्राल में भीषण मुठभेड़, चार आतंकियों समेत पांच ढेर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : स रक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा, (शोपियां) और त्राल में दो भीषण मुठभेड़ों में हिजबुल के कुख्यात आतंकी सज्जू टाइगर समेत चार आतंकियों और उनके एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को मार गिराया। आतंकियों से भारी मात्रा में गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। दोनों जगह मुठभेड़ के बाद इलाके में भड़की हिसा में छह लोग घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन से शोपियां और पुलवामा के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया।

loksabha election banner

शोपियां मुठभेड़ :

जेनपोरा इलाके में लश्कर और हिज्ब के आतंकियों के बीच एक बैठक की सूचना मिलते ही सेना की 44 आरआर, राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ ने तड़के एक तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि आतंकी सहरी के दौरान एक जगह जमा होकर किसी बड़ी साजिश को अंतिम रूप देने वाले हैं। सुरक्षाबलों ने जेनपोरा में द्रगड़ व सुगन इलाके को चारों से घेर लिया। इसी दौरान एक बाग में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिग कर दी। इस मुठभेड़ में दो आतंकी व उनका एक साथी (ओजीडब्ल्यू) मारा गया। तीनों के शव भी बरामद कर लिए गए। इनमें से दो की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी आबिद मंजूर मागरे उर्फ सज्जू टाइगर निवासी नौपुरा पायीन (पुलवामा) और उरमुला लस्सीपोरा (पुलवामा) के बिलाल अहमद बट के रूप में हुई है। तीसरे की पहचान जासिम रशीद शाह निवासी मलनार शोपियां के रूप में हुई है। जासिम रसूल के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन का ओवरग्राउंड वर्कर था। वह गत शाम ही आतंकी संगठन में पूरी तरह सक्रिय हुआ था और आज तड़के मारा गया। वह गत दोपहर बाद ही आतंकी बनने के लिए लापता हुआ था। अलबत्ता, उसके परिजनों ने इससे इन्कार किया है।

इस बीच, मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उत्तेजक नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। सड़कों पर अवरोधक लगा वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। हिसा बढ़ते देख सुरक्षाबलों ने भी लाठियों, आंसूगैस और पैलेट का सहारा लिया। देर शाम तक हिसा जारी थी। त्राल मुठभेड़ :

शाम करीब चार बजे सुरक्षाबलों ने त्राल के नन्नर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी शुरू की। जवान मोहल्ले में आगे बढ़ रहे थे तो अचानक एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जवाबी फायर किया। इस बीच, आतकंी समर्थक तत्व भी मुठभेड़स्थल पर जमा हो गए। उन्होंने आतंकियों को सुरक्षित भगाने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेरांबंदी नहीं हटाई। पुलिस जितनी बार भीड़ को खदेड़ती वह उतनी बार दोबारा जमा हो पथराव करने लगती। इस बीच, सुरक्षाबलों ने करीब साढ़े छह बजे दोनों आतंकियों को मार गिराया। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनमें जैश के एक विदेशी और एक स्थानीय बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.