Rajouri News: सुल्तान पतरी का नजारा देखने उमड़ रहे पर्यटक, सैलानियों के आने से लोगों को मिल रहा रोजगार

Rajouri News पुंछ जिले की मंडी तहसील के लोरन क्षेत्र में स्थित सुल्तान पतरी पहाड़ी रिज अब पर्यटकों के आकर्षण का स्थान है। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में भी उन्हें परेशानी हो रही है।