Move to Jagran APP

नौशहरा ठाकुरद्वारा खूह वाला पर हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

संवाद सहयोगी नौशहरा नौशहरा ठाकुरद्वारा में राम कथा के समापन पर हेलीकाप्टर से फूलों

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 06:57 AM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 06:57 AM (IST)
नौशहरा ठाकुरद्वारा खूह वाला पर हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा
नौशहरा ठाकुरद्वारा खूह वाला पर हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : नौशहरा ठाकुरद्वारा में राम कथा के समापन पर हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की गई। शुक्रवार को सात दिनों तक चली श्रीराम कथा का समापन किया गया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत संतोष दास मुनि जी महाराज की ओर से राम कथा आयोजित की गई थी। वृंदावन से पधारे श्री श्री 1008 इंद्रेश्वर आनंद सरस्वती जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से कथा समापन के दिन श्रोताओं को गदगद करते हुए केवट प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब केवट ने राम, सीता और लक्ष्मण को अपनी नाव में बिठाकर गंगा पार करवाया, तब राम जी के पास कुछ भी देने के लिए नहीं था। तब सीता माता ने अपनी अंगूठी राम जी को देकर केवट को उतरवाई देने के लिए कहा। तब केवट राम जी के चरणों की ओर देखकर कहता है कि प्रभु, यह तो मैं उतराई नहीं लूंगा। मैंने आपको गंगा पार कराया है, आप मुझे भवसागर से पार कराना। इसके बाद राम, सीता और लक्ष्मण जी चित्रकूट पहुंचे। उधर, अयोध्या नगरी में महाराजा दशरथ की मृत्यु हो जाती है, तब भरत को बुलाया जाता है। भरत राम जी को न देखकर सबसे यही सवाल करते हैं कि मेरे भाई राम कहां हैं। तब गुरु जी ने भरत को समझाया कि राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ है और यह सब तेरी माता कैकई के आदेश पर हुआ है। इतना सुनकर भरत, गुरु वशिष्ठ व पूरी अवधपुरी के लोग राम जी को अयोध्या वापस लाने के लिए जाते हैं। जब राम जी ने अयोध्या में आने से इंकार किया तो भरत राम जी के पांव के खड़ाऊ लेकर अयोध्या में सिंहासन पर रख देते हैं और खुद राम जी की तरह बनवासी निवास और खानपान का प्रण लेते हैं। भगवान राम जी ने वन में अनेक राक्षसों को मारा और धरती को पाप मुक्त करके संतों†ामहात्माओं का उद्धार किया और राक्षसों का वध किया। राम कथा के समापन पर सैकड़ों महात्मा भारत के कोने-कोने से आए थे, जिनकी विदाई शुक्रवार को की गई। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संतोष दास मुनि जी महाराज ने सभी संतों और भक्तों से प्रार्थना करते हुए कहा कि आगे भी मंदिर आते रहें। भगवान का मंदिर आप सबने बनवाया है और आप सबने उस भगवान के मंदिर में आकर हाजिरी लगानी है। पिछले 70 वर्षो में पहला यह कार्यक्रम देखा गया जब हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा नौशहरा नगर व भव्य राम मंदिर के ऊपर की गई। यह दृश्य देखने हजारों की संख्या में लोग उमड़े। वहीं, लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए। पुलिस व सीमा सुरक्षा बल की टुकड़िया वीरवार से ही तैनात कर दी गई थीं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.