Move to Jagran APP

Poonch News: पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र हुआ जारी, समुदाय को मिलेगा 10 फीसदी का अलग से आरक्षण

पुंछ में पहाड़ी समुदाय को पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र (First Pahari Scheduled Tribe certificate) को जारी किया गया है। संसद में पहाड़ी समुदाय के लिए अलग से 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की गई। इसके तहत पुंछ जिले की हवेली तहसील के हर सिमरन सिंह को पहला प्रमाणपत्र दिया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद युवक ने खुशी जाहिर की है।

By bhopinder singh Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 18 Mar 2024 10:01 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2024 10:01 PM (IST)
पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र हुआ जारी।

संवाद सहयोगी, पुंछ। पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी )का दर्जा दिए जाने के बाद सीमावर्ती जिला पुंछ में पहाड़ी समुदाय के लोगों द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को जिला प्रशासन पुंछ द्वारा तहसीलदार हवेली अजहर मजीद के द्वारा सरदार हर सिमरन सिंह को पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

loksabha election banner

पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति का मिला प्रमाणपत्र

संसद में पहाड़ी समुदाय के लिए अलग से दस फीसदी आरक्षण की घोषणा के बाद पुंछ जिले से बड़ी संख्या में पहाड़ी समुदाय के लोगों द्वारा पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। सोमवार को आवैधक हर सिमरन सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी वार्ड नं. 17 मोहल्ला खालसा चौक तहसील हवेली जिला पुंछ के द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों के आधार पर पहला पहाड़ी अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी किया गया।

ये भी पढ़ें: Udhampur Lok Sabha Seat: हाई प्रोफाइल सीट ऊधमपुर... क्षेत्रीय पार्टी कभी नहीं जीत पाई मैदान? आखिर कैसा रहेगा चुनावी माहौल

प्रमाणपत्र मिलने के बाद जताई खुशी

प्रमाणपत्र मिलने के बाद हर सिमरन सिंह ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से इस प्रमाणपत्र का इंतजार कर रहे थे। अब यह प्रमाणपत्र मिल गया है इससे बड़ी खुशी की बात हम लोगों के नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 'लोकसभा के साथ हों विधानसभा चुनाव, पर ऐसा नहीं हुआ...', NC नेता उमर अब्दुल्ला ने कही ये बड़ी बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.