Move to Jagran APP

अब जम्मू संभाग की नहीं होगी उपेक्षा: विहिप

संवाद सहयोगी बिलावर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हिदूत्व

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 07:39 PM (IST)Updated: Thu, 22 Aug 2019 12:41 AM (IST)
अब जम्मू संभाग की नहीं होगी उपेक्षा: विहिप
अब जम्मू संभाग की नहीं होगी उपेक्षा: विहिप

संवाद सहयोगी, बिलावर: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कैप्टन पवन कुमार शर्मा ने कहा कि हिदूत्व ही हमारी पहचान होगी, तभी हम लोग हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहे षड़यंत्रों के साथ एकजुट होकर लड़ सकते हैं। वे बुधवार को मशेडी तहसील के नागला प्रखंड की कार्यकारणी गठन के मौके पर बैठक को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

कैप्टन पवन शर्मा ने लोगों को अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए के हटने से होने वाले लाभों से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर केंद्रित राजनीति के कारण जम्मू और लद्दाख की हमेशा उपेक्षा होती आई है। अनुच्छेद 370 जम्मू और लद्दाख की जनता को हमेशा उपेक्षित महसूस करवाया। जम्मू कश्मीर को देश से अलग बताकर कई प्रकार के हकों को छीन लिया। राज्य की बेटी जम्मू कश्मीर से बाहर किसी अन्य प्रदेश में ब्याही जाती है तो उसके और उसकी संतान के जम्मू कश्मीर के कानून के मुताबिक सारे हक खत्म हो जाते हैं और पाकिस्तान की कोई बेटी जम्मू कश्मीर में ब्याही जाती है तो उसे सारे हक मिलेंगे। केंद्र के 106 जनकल्याण के लिए बनाये गए कानून प्रदेश में अनुच्छेद 370 के कारण लग ही नहीं पाये। इससे भ्रष्टाचार और लूटखसूट का बोलबाला रहा, लेकिन अब वह सब नहीं चलेगा और जनता का पैसा जनता के कल्याण पर बिना भेदभाव खर्च होगा। कुछ लोग जनता में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि इसके हटने से जम्मू कश्मीर में बाहर के लोगों का साम्राज्य होगा और दूसरे प्रदेशों के लोगों को यहा जम्मू कश्मीर में नौकरियां मिलेंगी, जबकि ऐसा कतई नहीं होगा। जम्मू कश्मीर के कितने लोगों ने कठुआ के साथ लगते पठानकोट में भूमि खरीद रखी है और कितने लोगों को वहा सरकारी नौकरी मिली है। जम्मू कश्मीर में कोई बाहरी बसने नहंी आयेगा और न ही हक छीन पायेगा, बल्कि अवैध तरीके से बसे रोहिंग्यों को निकाला जाएगा, इसलिए प्रत्येक पाच अगस्त को ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाये और अगस्त क्राति का खुले दिल से स्वागत कर जश्न मनाये।

बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक नीरज कुमार, सहसंयोजक पुष्पेंद्र सिंह आदि ने लोगों को धर्म और हिंदूत्व के प्रति काम करने के लिए प्रेरित किया।

बाक्स---

राम दास बने मशेड़ी नागला के प्रखंड अध्यक्ष

बिलावर: राम दास बने विश्व हिंदू परिषद के मशेडी नागला प्रखंड के अध्यक्ष, जबकि विनोद सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, अंग्रेज सिंह को मंत्री बनाया गया, जबकि सुरजीत सिंह सहमंत्री, संजय सिंह को कोषाध्यक्ष, गणेश सिंह को बजरंग दल संयोजक, रघुवीर सिंह को सहसंयोजक, सुदेश कुमार को हनुमान चालीसा प्रमुख, स्वर्ण सिंह को धर्म प्रचार प्रमुख, अशोक सिंह को गोरक्षा प्रमुख, हरमिंद्र सिंह को प्रचार प्रसार प्रमुख, बेली राम को विहिप के सत्संग प्रमुख, नजोत के पूर्व सरपंच बेली राम को मार्ग दर्शन प्रमुख की कमान सौपी गई जो युवाओं को स्थानीय लोगों की मदद करेगें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.