J&K News: पिछले 15 दिनों में रोहिंग्याओं का तीन बार प्रदर्शन, बीते दो सालों से किया था होल्ड अब उठा रहे आवाज

हीरानगर स्थित होल्डिंग सेंटर में पिछले 2 साल से होल्ड किए गए रोहिंग्याओं ने अब अपनी रिहाई के लिए लगातार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बीते 15 दिन में होल्डिंग सेंटर के भीतर ही रोहिंग्याओं ने अपनी रिहाई के लिए तीन बार प्रदर्शन किया है।