Kathua News: सीवरेज बंद होने से गली में बह रहा गंदा पानी, आने जाने वालों को हो रही मुश्किल

Kathua News बसोहली कस्बे के वार्ड नंबर 2 में लगभग चार बजे के करीब सीवरेज बंद हो गया और गंदा बदबूदार पानी गली में बहने लगा। स्कूली बच्चों को छुट्टी हुई और उन्हें मजबूरी में गंदे पानी को पार कर घर तक पहुंचना पड़ा।