Move to Jagran APP

एडीसी ने अधिकारियों से पूछा, लोगों की क्या हैं परेशानियां

जिला उपायुक्त ओपी भगत के दिशा निर्देश पर एडीसी बसोहली तिलक राज थापा ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। एडीसी के अनुसार हर सप्ताह बुधवार को 10.30 से 11.30 बजे जन अभियान लगाया जाएगा। इस दौरान लोग अपनी समस्याएं सुनाएंगे और मौके पर उपजिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 01:39 AM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 01:39 AM (IST)
एडीसी ने अधिकारियों से पूछा, लोगों की क्या हैं परेशानियां
एडीसी ने अधिकारियों से पूछा, लोगों की क्या हैं परेशानियां

संवाद सहयोगी, बसोहली : जिला उपायुक्त ओपी भगत के दिशा निर्देश पर एडीसी बसोहली तिलक राज थापा ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। एडीसी के अनुसार हर सप्ताह बुधवार को 10.30 से 11.30 बजे जन अभियान लगाया जाएगा। इस दौरान लोग अपनी समस्याएं सुनाएंगे और मौके पर उपजिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर एसडीपीओ बसोहली विक्रम बाहु, बीडीओ बसोहली रंजीत कौर, बीडीओ पूंड डॉ. निशा रानी, बीडीओ धार महानपुर शीतल भी उपस्थित रहे। बीडीओ पूंड को एडीसी ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा तो बीडीओ ने बताया कि जानू पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है। बैक टू विलेज में हर बार सड़क की माग को रखवाया गया। जानू गाव के निवासी कमल किशोर ने बताया कि जब जानू में सड़क बनी तो 50 मीटर कूल टूट गई, जिससे सिंचाई होती थी। मरम्मत न होने के कारण कूल का पानी उनके बाग में आ रहा है जिससे उनके फलदार पौधों को नुकसान हो रहा है। बीडीओ पूंड को निर्देश दिए कि मनरेगा तहत कूल की मरम्मत करवाई जाए। बागवानी विभाग के एचओडी को निर्देश दिए कि उन्हें और पौधे दिये जाएं ताकि फलदार पौधों की भरपाई हो सके। सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि कृषि क्षेत्र में मनरेगा का काम जैसे कूल और ट्रैक्टर रोड बनाना आदी करवाया जाए, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। बीडीओ पूंड ने बताया कि द्रमण गाव में पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क की चपेट में आकर जलशक्ति विभाग की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे द्रमण पंचायत में जल संकट बना हुआ है। अधिकारी ने मौके पर भी एक्सईएन जल शक्ति विभाग से बात कर पानी की समस्या के हल के लिए कहा। पीएमजीएसवाई के एईई से पूछा कि धार महानपुर सड़क पर तारकोल बिछाने का काम कब चलेगा। एईई ने बताया कि चार से पंच दिनों में तारकोल बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। माडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं जेडइपीओ को दिशा निर्देश दिए कि स्कालरशिप का काम में तेजी लाई जाएं। कोई बच्चा इस स्कीम से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. रमण शर्मा, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन शामिल है। एडीसी ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी बच्चा स्कालरशिप के लिए प्रमाणपत्र बनाने के लिए आता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर बनाए। इस अवसर पर उदित पाधा ने चंचलो माता मंदिर में बरसात से हुए नुकसान को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि जल्द नवरात्र शुरू होने वाला है। मंदिर परिसर से मलबा नहीं हटाया गया तो श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि महानपुर, बिलावर में बीएसएनएल की फाइबर सेवा शुरू हो गई है, बसोहली में शुरू की जाएं। इस पर एडीसी ने आज ही बीएसएनएल विभाग को पत्राचार करने की बात कही। इस अवसर पर पहाड़ी जिला प्रधान कर्नल महान सिंह ने खनन पर लगी रोक को हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आज तक खनन के लिए जगह का चयन नहीं हुआ है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एडीसी ने बताया कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह जिला मिनरल अधिकारी के कार्य क्षेत्र में है अब वह ही ब्लॉक का चयन करेंगे कि कहा पर खनन किया जाएगा। इस पर तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रधान ने बताया कि सारे सड़कों के काम, पीएमएसवाई के काम रुके हुए हैं। बीच में नायब सरपंच अजीत सिंह ने कहा कि रेत बजरी का काम अवैध रूप से रात को हो रहा है। उन्होंने प्रेहता में प्रमाणपत्र बनाने के लिये राजस्व विभाग का एक और शिविर लगाने की मांग की। एडीसी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कैंप शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर बीएमओ बसोहली अनु राधा केरनी ने बताया कि अटल सेतु पर लगाए गए नाके पर 496 रैपिड कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। इनमें 19 संक्रमित पाए गए हैं। एडीसी ने बताया कि हर सप्ताह जन अभियान में लोग आयें और उनकी परेशानियों को संबंधित अधिकारी मौके पर ही हल करवाने का प्रयास करेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.