Yasin Malik Case : अपहरण मामले में पहली बार अदालत में पेश हुईं रूबिया सईद, यासीन मलिक और तीन अन्‍य की पहचान की

टाडा कोर्ट जम्मू ने 29 जनवरी 2021 को इस मामले में यासीन मलिक व अन्य को आरोपित करार दे दिया था। इस बहुचर्चित मामले में अब टाडा कोर्ट मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी व महबूबा मुफ्ती की बहन डा. रूबिया सईद समेत तीन गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।