Move to Jagran APP

सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट लीग: उत्तराखंड से हारी जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम

जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज संध्या ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नादिया चौधरी भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रही जबकि एक बल्लेबाज को रनअाउट कर पवेलियन लौटा दिया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 04:46 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 04:46 PM (IST)
सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट लीग: उत्तराखंड से हारी जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम
सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट लीग: उत्तराखंड से हारी जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम

जम्मू, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड ने जम्मू-कश्मीर को आसानी से तीन विकेट से मात देकर सीनियर वीमेन टी-20 क्रिकेट लीग में शानदार जीत हासिल की। उत्तराखंड को चार अंक जीत हासिल करने के लिए मिले जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम कोई भी अंक हासिल करने में कामयाब नहीं रही।

loksabha election banner

अगरतला स्थित पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के मैदान में जम्मू-कश्मीर टीम की कप्तान सरला देवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। टीम को 17 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। रूबिया सैयद ने नाबाद 27 रन 31 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से बनाए। मीनू सिंह सलाथिया ने 18 रन और नीरू मन्हास ने 17 रन बनाए।

उत्तराखंड की ओर से आर राय ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल की जबकि माधवल ने भी चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाई। जम्मू-कश्मीर की जसप्रीत कौर, सरला देवी और सपना जम्वाल को रनआउट कर पवेलियन लौटा दिया गया। 

जवाब में उत्तराखंड की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 18.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। तारा ने नाबाद 20 रन और रेखा एक रन बनाकर नाबाद रही। एएन तोमर ने सर्वाधिक 35 रन 41 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से बनाए। मेघा सैनी ने 14 गेंदों में 16 रन और माधवल ने 16 गेंदों में 15 रन तीन चौकों की सहायता से बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज संध्या ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नादिया चौधरी भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रही जबकि एक बल्लेबाज को रनअाउट कर पवेलियन लौटा दिया गया। गौरतलब है कि गत 20 फरवरी को खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब ने जम्मू-कश्मीर को नौ विकेट से मात देकर जीत हासिल की थी।

जम्मू कश्मीर ने छत्तीसगढ़ को एक विकेट से हराया

जम्मू-कश्मीर ने छत्तीसगढ़ को एक विकेट से मात देकर अंडर-23 पुरुष वर्ग की एक दिवसीय लीग क्रिकेट मुकाबले में पहले खेले गए चार मुकाबलों के उपरांत पहली जीत दर्ज की।  जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर में खेले गए मुकाबले में जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान साहिल ललोत्रा ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में 177 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवाए। मयंक वाधर ने सर्वाधिक 53 रन 75 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाए। एजी तिवारी ने 30 रन, साहबान खान ने 18 रन, गगनदीप सिंह ने 15, एजी राव ने 13 और संजीत देसाई ने 12 रन बनाए।
जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज आकिब नबी ने 6.5 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इरफान हक ने दो विकेट, अभिशांत बख्शी, आबिद मुश्ताक और इम्तियाज अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 44.5 ओवर में 9 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जियाद नजीर मागरे ने 86 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। अभिशांत बख्शी ने 31 रन, आबिद मुश्ताक ने 26 रन, निपुण वर्मा ने 22 रन और समद ने नाबाद 17 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाज एनबी ध्रुव ने 9.5 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। शाहबान खान, एसवी ठाकुर और गगनदीप सिंह भी एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। जम्मू-कश्मीर को जीत हासिल करने पर चार अंक मिले जबकि छत्तीसगढ़ कोई भी अंक हासिल नहीं कर पाई है। जम्मू-कश्मीर ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से मात्र एक में जीत हासिल की है जबकि चार मुकाबलों में उसे पराजय से सामना करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.