Move to Jagran APP

Road Accident in Jammu : अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

आरएसपुरा थाने के अंतर्गत सीमांत गांव बासपुर में रविवार देर रात को बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकाल कालेज जम्मू में चल रहा है।

By VikasEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 06:48 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 07:39 AM (IST)
Road Accident in Jammu : अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
आरएसपुरा थाने के अंतर्गत सीमांत गांव बासपुर में बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

आरएसपुरा/बिश्नाह, संवाद सहयोगी: आरएसपुरा थाने के तहत सीमावर्ती गांव बासपुर और बड़ी ब्राह्मणा के पल्ली गांव में रविवार की रात हुए दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पहले हादसे में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जबकि दूसरे में आमने-सामने दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर हुई थी।

loksabha election banner

पुलिस के मुताबिक पहले हादसे में आरएसपुरा के बासपुर गांव में तीन युवक मोटरसाइकिल (जेके02 बीएन-2993 पर सवार होकर बासपुर से सुचेतगढ़ की ओर जा रहे थे। बासपुर पुलिस चौकी के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। बाइक को इतनी तेज टक्कर लगी कि तीनों युवक काफी दूर जाकर गिरे।

हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार सुचेतगढ़ के रहने वाले सोहनलाल पुत्र चूनीलाल, सुखदेव राज पुत्र चन्नादास और शंटी सिंह पुत्र दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर तीनों को उठाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों घायलों को आरएसपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान सोहनलाल की मौत हो गई, जबकि सुखदेव राज और शंटी सिंह को बेहतर उपचार के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।

सुखदेव राज की जीएमसी में मौत हो गई। तीसरे घायल शंटी सिंह का वहां उपचार चल राह है। सोमवार सुबह मृत युवकों  के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, बड़ी ब्राह्मणा थाना क्षेत्र के पल्ली गांव में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जीएमसी में भर्ती करवाया गया है।

 जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात पल्ली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बिश्नाह के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसी रेफर कर दिया गया।

जीएमसी में उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकी एक की हालात गंभीर बनी हुई है। सोमवार सुबह अस्पताल में दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतकों की पहचान निखिल सलारिया पुत्र कुलवीर सिंह निवासी प्रीतनगर डिगियाना, धर्मेंद्र कुमार पुत्र कालाराम निवासी पल्ली के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र बाज सिंह निवासी बिश्नाह के रूप में हुई है। हादसा बड़ी-ब्राह्मणा थाना क्षेत्र के अधीन है, इसलिए बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

टूट गई तीन दोस्तों की तिकड़ी, अब अकेला हो गया शंटी

आरएसपुरा के बासपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सुचेतगढ़ के दोनों युवक सोहनलाल व सुखदेव राज की बहुत पक्की दोस्ती थी। एक ही साथ उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस हादसे में घायल सुचेतगढ़ का रहने वाला शंटी सिंह भी उनका अभिन्न मित्र था। अक्सर कहीं भी जाना होता तो तीनों साथ ही जाते थे। अब इन तीन दोस्तों की तिकड़ी टूट गई है। हादसे के बाद अब शंटी सिंह ही बचा है, जिसका जीएमसी में उपचार चल रहा है। परिवार वालों का कहना है कि एक तो वह बहुत बुरी तरह घायल है, दूसरा अपने दो पक्के दोस्तों को खोने का गम भी उसे बेहद परेशान कर रहा है।

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

रविवार की देर रात सुखदेव, सोहनलाल और शंटी सिंह, तीनों दोस्त किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय बासपुर के पास हुए सड़क हादसे में सुखदेव और सोहनलाल की मौत हो गई। शंटी सिंह की जीएमसी में हालत गंभीर बनी हुई है। सुखदेव सिंह की शादी हो चुकी थी और उसके पांच और सात वर्ष के दो बच्चे हैं। उसके मौत की खबर मिलते ही बच्चों और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। अभी सुखदेव महज 35 वर्ष का ही था। वहीं, सोहनलाल सिंचाई विभाग में कर्मचारी था। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.