Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nadeem Abrar Arrested : लश्कर का टॉप कमांडर नदीम अबरार अपने एक साथी समेत गिरफ्तार, हथियार और साजोसामान बरामद

नदीम अबरार कई आतंकी हमलों और अन्य हत्याओं में संलिप्त रहा है। पिछले दिनों लावेपोरा में हुए आतंकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी जिसमेें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने नदीम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 08:42 PM (IST)
Hero Image
लश्कर-ए-तैइबा के टाप कमांडर नदीम अबरार को पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू, जेएनएन : पुलिस ने सोमवार को लश्कर-ए-तैइबा के डिवीजनल कमांडर नदीम अबरार को उसके एक साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। 10 लाख के इनामी नदीम और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है। नदीम ने ही 25 मार्च को श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर स्थित लावेपोरा में सीआरपीएफ के एक गश्तीदल पर हमला किया था, जिसमें तीन सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे। आतंकी एक शहीद सीआरपीएफ कर्मी की राइफल भी अपने साथ ले गए थे।

पुलिस ने नदीम अबरार को लश्कर का आतंकी बताया है, लेकिन कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों पर नजर रखने वाले एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि वह पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) नामक आतंकी संगठन का हिस्सा बन चुका था। इसी आतंकी संगठन ने लावेपोरा हमले की जिम्मेदारी ली थी। बीते दिनों सोपोर में मारे गए एक विदेशी आतंकी समेत तीन आतंकियों को भी इसी संगठन ने अपना सदस्य बताया था। सोपोर में मारे गए खुर्शीद से मिली राइफल भी वही थी जो लावेपोरा में शहीद सीआरपीएफकर्मी से लूटी गई थी।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि नदीम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि नदीम अबरार को श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर स्थित परिंपोरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अंसारी मोटर के पास से पकड़ा गया है। वह एक आल्टो कार में अपने एक साथी के साथ सवार था। वहां नाके पर माैजूद पुलिसकर्मियों ने कार काे रुकने का संकेत किया तो कार चला रहे नदीम के साथ ने वापस मुड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह पकड़ा गया।

खुद को घिरते देख नदीम और उसके साथी ने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया था, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उनके पास से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड व अन्य साजो सामान भी मिला है। नदीम परिंपोरा से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित नारबल का रहने वाला है। संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नदीम की गिरफ्तार कश्मीर में सक्रिय हुए आतंकी संगठन पीएएफएफ के लिए एक बड़ा झटका साबित हाेगी।