Move to Jagran APP

टोल प्लाजा खुलने के पहले दिन लगा चार किलोमीटर लंबा जाम

संवाद सहयोगी विजयपुर जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटली मोड़ इलाके में वीरवार को ्रटोल प्लाजा शुरू हो गया। टोल प्लाजा शुरू होने के पहले ही दिन राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स के लिए रोके जाने से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की तीन से चार किलोमीटर तक कतार लग गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 07:29 AM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 07:29 AM (IST)
टोल प्लाजा खुलने के पहले दिन लगा चार किलोमीटर लंबा जाम
टोल प्लाजा खुलने के पहले दिन लगा चार किलोमीटर लंबा जाम

फोटो नंबर 39, 40 और 41 सहित

loksabha election banner

-एंबुलेंस से लेकर हजारों वाहन जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पटली मोड़ क्षेत्र में फंसे

-सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम में फंसे रहे वाहन

-सुरक्षाबलों को यातायात सुचारु करने में लग गए छह घंटे

-----------------

संवाद सहयोगी, विजयपुर : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटली मोड़ इलाके में वीरवार को ्रटोल प्लाजा शुरू हो गया। टोल प्लाजा शुरू होने के पहले ही दिन राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल टैक्स के लिए रोके जाने से राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की तीन से चार किलोमीटर तक कतार लग गई। जाम में एंबुलेंस से लेकर निजी वाहन, लंबी दूरी की यात्री बसें और मालवाहक ट्रक भी फंसे रहे। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जाम में फंसे लोगों का कहना था कि जम्मू डिवीजन के लोगों को पहले ही इस बात आभास था कि पटली मोड़ क्षेत्र में टोल प्लाजा काउंटर स्थापित होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होगा। महज चार टोल काउंटरों के बल पर फोरलेन हाईवे की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना संभव नहीं नजर आ रहा है। रोजमर्रा जम्मू जाने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों, विद्यार्थिओं को भी ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा। यातायात को सुचारु बनाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को मदद के लिए बुलाना पड़ा। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक वाहन फंसे रहे। करीब छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों के जवान यातायात को सुचारु बना पाए। वाहनों को देना होगा पंजीकरण शुल्क

नेशनल परमिट वाहनों के लिए पंजीकरण भी लागू किए गए हैं। एलएमवी वाहनों का पंजीकरण 35 रुपये में होगा। हल्के वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण शुल्क 55 रुपये में होगा। तीन धुरा वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण शुल्क 125 रुपये में होगा। बड़े वाहन बस और ट्रक के चालकों को मासिक पंजीकरण 115 रुपये भरना पड़ेगा। फोर टू सिक्स एक्सेल वाहनों के लिए एनएचएआई ने पंजीकरण 125 रुपये तय किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे बड़े वाहन, जिनमें ट्राले, यानी सात से ज्यादा एक्सेल वाले वाहनों का पंजीकरण 215 रुपये में होगा। -----

ट्राले के लिए 14,370 रुपये में बनेगा मासिक पास

एनएचएआई ने वाहनों प्रतिदिन टोल टैक्स जमा करने से निजात दिलाने के लिए महीने के पास भी जारी किए हैं। एलएमवी वाहनों का मंथली पास 2225 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहनों का मंथली पास 3595 रुपये,  बस और ट्रक का मंथली पास 7530 रुपये, थ्री एक्सेस कामर्शियल वाहनों का महीने का पास 8210 रुपये, चार से छह बार टोल प्लाजा से गुजरने वालों का महीने का पास 11,805 रुपये और ट्राले जैसे बड़े वाहनों का महीने का पास 14,370 रुपये निर्धारित किया गया है। ------------------------------------------------

किस वाहन को कितना चुकाना होगा टोल

वाहन एकतरफा टोल टैक्स दोतरफा टोल टैक्स

हल्के वाहन (एनपी) 65 रुपये 100 रुपये

एलएमवी 110 रुपये 160 रुपये

तीन धुरा वाणिज्यिक वाहन 245 370 रुपये

बस और ट्रक 225 340 रुपये

फोर टू सिक्स एक्सेल 355 530 रुपये

ट्राले 430 645 रुपये

-----------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.