Move to Jagran APP

Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी ढेर; 18 घंटे में मारे गए 8 दहशतगर्द

Pulwama Encounter जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के जदूरा इलाके में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराये और एक जवान के शहीद होने की भी सूचना है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 29 Aug 2020 08:20 AM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2020 05:36 PM (IST)
Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी ढेर; 18 घंटे में मारे गए 8 दहशतगर्द
Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी ढेर; 18 घंटे में मारे गए 8 दहशतगर्द

जम्‍मू, एएनआइ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा के जदूरा इलाके में शुक्रवार रात शुरु हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।  18 घंटे में यहां कुल 8 आतंकी मारे गये हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हाफिज निवासी डालीपोरा पुलवामा, राउफ निवासी मुसपुना, अरशिद निवासी द्रबगाम के तौर पर हुई है। आदिल वर्ष 2019 से कश्मीर में सक्रिय था जबकि राउफ और अरशिद एक सप्ताह पहले ही संगठन में शामिल हुए थे। जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रक्षा, श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के जदूरा इलाके में कल रात शुरु हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक सैनिक शहीद हो गया। मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की पहचान मनीष शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

loksabha election banner

जम्मू-कश्मीर विक्टर फोर्स के जनरल ऑपरेशन कमांडिंग ए सेनगुप्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचनाओं के बाद कल दोपहर से 18 घंटे के भीतर दो बड़े अभियानों में जम्मू-कश्मीर पुलिस और आरआर बटालियनों ने 8 आतंकवादियों मार गिराया। कल देर रात पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित थे। इन आतंकवादियों में शामिल हादिल कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर परीचू पुल के नजदीक सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था।

पुलवामा के ज़दुरा इलाके में कल रात शुरु हुई मुठभेड़ में एक जवान गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

संयुक्त दल ने किया संदिग्ध स्थान का घेराव 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को पुलिस की एक संयुक्त टीम, 50RR और CRPF ने जदूरा में एक घेराव और-खोज अभियान शुरु किया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी। संयुक्त दल द्वारा एक मुठभेड़ को शुरु करते ही आतंकियों ने भी जवाबी हमला किया।

 पंच को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले ही सुरक्षाबलों ने लिया बदला 

श्रीनगर के खोनमोह इलाके के पंच को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले ही सुरक्षाबलों ने उनकी मौत का बदला ले लिया है। शनिवार सुबह पंच निसार अहमद भट का शव जिला शोपियां के डांगम गांव में एक बाग से मिला था। पुलिस के अनुसार शव के मिलने के बाद से ही पुलिस व सेना ने अपने खुफिया तंत्रों को सक्रिय कर दिया गया था। उन्हें पूरा शक था कि पंच को मारने वाले आतंकी  आसपास के किसी इलाकों में छिपे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : Encounter In Pulwama: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते यूपी के मुजफ्फरनगर का लाल शहीद, दो साल पहले हुए थे भर्ती

पुलिस के आइजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पंच की हत्या में अल-बदर के जिला कमांडर शाकूर पारे और उसके साथी सुहेल भट का हाथ था, शोपियां में जिन चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है, उनमें ये दोनों भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद जिला शोपियां के गांव किलोरा में कुछ संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की सूचना मिली। सेना की संयुक्त टीम इलाके में पहुंची और तलाशी अभियान शुरु कर दिया। ये आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। आतंकियों के सुरक्षाबलों को नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। करीब तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में अल बदर मुजाहिदीन के जिला कमांडर शाकूर पारे, उसका साथी सुहेल भट समेत चार आतंकवादी मारे गए। एक आतंकवादी के आत्मसमर्पण की भी सूचना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.