Move to Jagran APP

बैंक अपने विस्तार को राज्य की आर्थिक खुशहाली में निवेश मानता है

जम्मू कश्मीर बैंक ने राज्य के आर्थिकपरिदृश्य को पूरी तरह बदल कर रख दिया है और यह हम सभी के सामूहिक भविष्य को बेहतर बनाने में पूरी तरह समर्थ है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 24 Apr 2018 02:49 PM (IST)Updated: Tue, 24 Apr 2018 02:49 PM (IST)
बैंक अपने विस्तार को राज्य की आर्थिक खुशहाली में निवेश मानता है

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो।जम्मू कश्मीर बैंक के चेयरमैन और सीईओ परवेज अहमद ने सोमवार को पुलवामा में जिला उपायुक्त पुलवामा गुलाम मोहम्मद डार, बैंक के एग्जीक्यूटिव अध्यक्ष वागेश चंद्र की मौजूदगी में एक समारोह के दौरान दो बिजनेस इकाइयों के अलावा तीन ऑफसाइट एटीएम का ई-उदघाटन किया।

loksabha election banner

बैंक प्रेसीडेंट अब्दुल रशीद शिगन, पीके टिक्कू, दक्षिण कश्मीर जोनल प्रमुख तसद्दुक हुसैन और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैंक प्रवक्ता ने बताया कि नई इकाइयों और एटीएम के उद्घाटन के साथ ही संबंधित जोनल कार्यालय के अधीन बिजनेस इकाइयों की संख्या 67 और एटीएम 87 हो गए हैं। जिन दो इकाइयों का उद्घाटन किया गया है, वह संबूरा और वही बाग में स्थित हैं। एटीएम डीसी कार्यालय पुलवामा, अच्चन करीमाबाद और पहू पुलवामा में हैं।

बैंक के अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा जम्मू कश्मीर बैंक अपने विस्तार को न सिर्फ जम्मू कश्मीर के लोगों के वित्तीय सशक्तीकरण के तौर पर बल्कि राज्य की आर्थिक खुशहाली में निवेश भी मानता है। हमारी नीतियां पूरी तरह जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को गति और मजबूती देने वाले क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। राज्य के आíथक परिवेश में सकारात्मक बदलाव लाने में समर्थक क्षेत्रों के अलावा अब तक कर्ज न लेने वाले कुशल युवकों को क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यह प्रक्रिया प्रभावी तरीके से चले, इसलिए उम्मीद करते हैं है कि हमारे युवा खुद को सही शिक्षा और आवश्यक कौशल से समर्थ बनाएंगे।

यही एकमात्र तरीका है जिसके जरिए वह अपने लिए और उन संस्थानों के लिए जिनसे वह जुड़े हैं, बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। बैंक चेयरमैन ने कहा कि वह स्थानीय युवाओं के लिए गुणवत्ता वाली शिक्षा चाहते हैं, ताकि वे अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य के सामाजिक आर्थिक परिवेश को पूरी तरह बदल सकें। सही शिक्षा, प्रशिक्षण और दिशा के साथ अच्छा माहौल ही राज्य के युवाओं को बदलते वैश्विक आíथक और व्यापारिक परिवेश की चुनौतियों से निपटने में समर्थ बना सकता है।

उन्होंने गोश्त और डेयरी के क्षेत्र में पुलवामा व शोपियां के लिए संभावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अगर सही तरीके से इन क्षेत्रों को अपनाते हुए इनमें निवेश किया जाए तो इनमें रोजगार और आर्थिक लाभ की खूब संभावना है। उन्होंने इस मौके पर बैंक के जोनल प्रमुख को शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त पुलवामा गुलाम मोहम्मद डार रने कहा कि जम्मू कश्मीर बैंक हमारे लिए वित्तीय संस्थान से कहीं ज्यादा है। यह राज्य से बाहर हमारी पहचान का एक हिस्सा बन चुका है। जम्मू कश्मीर बैंक ने राज्य के आर्थिकपरिदृश्य को पूरी तरह बदल कर रख दिया है और यह हम सभी के सामूहिक भविष्य को बेहतर बनाने में पूरी तरह समर्थ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.