Move to Jagran APP

सब-वे हो चुका तैयार, उद्घाटन का इंतजार

जागरण संवाददाता, जम्मू : बिक्रम चौक में कला केंद्र के सामने सब-वे तैयार है। छह माह से इसका

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 02:59 AM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 02:59 AM (IST)
सब-वे हो चुका तैयार, उद्घाटन का इंतजार

जागरण संवाददाता, जम्मू : बिक्रम चौक में कला केंद्र के सामने सब-वे तैयार है। छह माह से इसका उद्घाटन नहीं हुआ। नतीजतन यह आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहा। लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क पार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इसका उद्घाटन करना चाहती थी। इससे पहले सरकार गिर गई। चार माह से राज्य में गवर्नर राज चल रहा है। बावजूद इसके कोई परवाह नहीं कर रहा।

loksabha election banner

बिक्रम चौक शहर का सर्वाधिक व्यस्त चौक है। जम्मू यूनिवर्सिटी, एमएएम कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा जम्मू के धार्मिक स्थल बावे वाली मंदिर जाने के लिए भी इसी चौक से लोग गाड़ियां पकड़ते हैं। हर रोज हजारों राहगीर इस चौक से आर-पार होते हैं। चूंकि इस मार्ग पर सर्वाधिक वाहन रहते हैं, इसलिए यहां सब-वे बनाने का फैसला लिया गया था। करीब 50 लाख रुपये की लागत से इस सब-वे को तैयार किया गया है। कला केंद्र से अंडर ग्राउंड होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने यह निकलता है। इसके खुलने से लोगों को जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी।

वहीं, निर्माण एजेंसी इक्नॉमिक रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी और सड़क एवं भवन निर्माण विभाग इससे पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए अधिकारी ज्यादा बोलने को तैयार नहीं। करीब 50 मीटर लंबा है यह सब-वे

फर्श पर कोटा स्टोन और दीवारों पर मोजैक की फिनि¨शग के साथ तैयार किए गए इस सब-वे के निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये खर्च हुए हैं। यहां छह लेन मार्ग बना हुआ है। सब-वे खुलने से राहगीर सब-वे से होते हुए दूसरी तरफ पहुंच पाएंगे। इसके दोनों सिरों के नजदीक मिनी बस स्टाप बनाए गए हैं, ताकि लोग आराम से यहां से उतर-चढ़ कर अपने गंतव्यों तक जा पाएं। फ्लाई ओवर के साथ खुलना था यह सब-वे

78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए बिक्रम चौक फ्लाई ओवर के साथ ही सब-वे को खोला जाना था। इसका निर्माण लटक गया। 5 मई 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल ¨सह, स्पीकर क¨वद्र गुप्ता की मौजूदगी में फ्लाई ओवर का उद्घाटन हुआ। उसके बाद से सब-वे को खोलने की तैयारी शुरू हुई। इस साल जनवरी माह में इसे खोलने की घोषणा भी हुई। अफसोस की बात है कि आज तक इसका लोकार्पण नहीं किया जा सका। क्या कहते हैं लोग

'लाखों रुपये खर्च कर जब सब-वे बना लिया गया है तो इसे खोला जाना चाहिए। ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि लोग यहीं उतरें और यहीं से मिनी बसें उन्हें मिल भी जाएं। बिक्रम चौक में सवारियों का बोझ कम किया जाना चाहिए।'

- केवल कृष्ण

-------

'अगर सब-वे खोल दिया जाए तो काफी सुविधा हो जाएगी। बिक्रम चौक में भीड़ भी कम हो जाएगी। बहुत खतरा रहता है, जब लोग अचानक सड़क पार कर रहे होते हैं। यहां वाहनों की संख्या अधिक रहती है। इसलिए इसे जल्द खोला जाए। '

- अनवर अली

---

'यूनिवर्सिटी जाने वालों को जान खतरे में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है। सब-वे को खोला जाना चाहिए। राज्यपाल को चाहिए कि वह दरबार मूव से पहले इसका लोकार्पण करें। बेशक राजनेताओं को साथ रख लिया जाए।'

- सोनिया शर्मा

------

'यह अच्छा कदम है कि बिक्रम चौक से सब-वे बनाकर राहगीरों को राहत देने के प्रयास किए गए हैं। इसे अब बिना देरी किए खोल दिया जाना चाहिए। यह अच्छी बात नहीं कि तैयार होने के बाद भी सब-वे को खोला नहीं गया।'

- रजनी शर्मा क्या कहते हैं अधिकारी

'फिलहाल हमें यह हैंडओवर नहीं हुआ है। ईरा इसका निर्माण कर रही थी। हमारे हाथ में आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मेरी जानकारी में नहीं है कि यह हमें हैंडओवर किया गया है।'

-शब्बीर शाह, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी, जम्मू

------

'हमने सब-वे को बनाने के बाद इसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इसे विभाग को सौंपा गया है। अब विभाग निर्धारित करेगा कि कब इसे लोगों के लिए पूरी तरह से खोलना है।'

- सतीश राजदान, सीईओ, ईरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.