Move to Jagran APP

Jammu: सोहम कमोत्रा इंडिपेंडेंस कप शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने, इनाम में मिली 11 हजार रुपये की राशि

Independence Cup Chess Championship 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के राष्ट्रीय विजेता जम्मू के सोहम कमोत्रा आइडीपीएस स्कूल सुंजवां जम्मू में आयोजित इंडिपेंडेंस कप शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता का आयोजन ऑल जेएंडके शतरंज एसोसिएशन के बैनर तले किया गया।

By Vikas AbrolEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 08:40 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:40 PM (IST)
Jammu: सोहम कमोत्रा इंडिपेंडेंस कप शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने, इनाम में मिली 11 हजार रुपये की राशि
शतरंज प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेता को सम्मानित करते हुए।

जम्मू, जागरण संवाददाता। 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के राष्ट्रीय विजेता जम्मू के सोहम कमोत्रा आइडीपीएस स्कूल सुंजवां जम्मू में आयोजित इंडिपेंडेंस कप शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता का आयोजन ऑल जेएंडके शतरंज एसोसिएशन के बैनर तले किया गया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार जीता, उनमें मनोज कोहली सर्वश्रेष्ठ अनुभवी, सर्वश्रेष्ठ महिला मनस्वी गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ अंडर-14 में अव्यसु सिंह काेतवाल, अंडर-10 मेंपारस शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। ट्राफी और प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के बीच 50,000. रुपये के कुल नकद पुरस्कार वितरित किए गए। सुमित ग्रोवर, आकाशदीप सिंह भाटिया, अजीत सिंह, अंगद सिंह, अमनदीप और रवि कुमार ने ओपन कैटेगरी में क्रमश: दूसरा से सातवां स्थान हासिल किया।

अंडर-14 में लक्ष्य चौधरी, अहाना गुप्ता, सुजानिका और साहिल ने क्रमश: दूसरा और पांचवां स्थान हासिल किया। अंडर-10 आयु वर्ग में पझनी कोहली, विराज सिंह, ईश्वम कवात्रा और ईशान चौधरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व मीनू महाजन ने स्कूल परिसर से इंडिपेंडेंस कप के लिए मशाल रिले का शुभारंभ किया। उन्होंने रिले के लिए कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मीनल गुप्ता को मशाल सौंपी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देविया नंदा, जेकेएएस ने किया जबकि सोहेल काज़मी सदस्य वक्फ बोर्ड सम्मानित अतिथि थे।

जेकेएएस अधिकारी शहनाज अख्तर द्वारा अतुल कुमार गुप्ता अध्यक्ष ऑल जेएंडके शतरंज एसोसिएशनए आईडीपीएस के एमडी सुमिंदर सिंह और स्वर्ण चौधरी, अक्षित महाजन, प्रिंसिपल आईडीपीएस रणदीप वजीर की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन मधु अबरोल ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रियंका सहगल, ज्योति शर्मा, अरविंदु शर्मा का विशेष सहयोग रहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.