Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक 63 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या भी 5224 पहुंची

अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है। अब तक इलाज करवाने के लिए आए 50 फीसद मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 16 Jun 2020 11:07 AM (IST)Updated: Tue, 16 Jun 2020 03:23 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक 63 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या भी 5224 पहुंची
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक 63 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या भी 5224 पहुंची

जम्मू, राज्य ब्यूरो : प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। गत सोमवार को तीन मरीजों की मौत हुइ थी। वहीं, प्रदेश में सीआरपीएफ के 79 जवानों समेत 183 और नए मामले संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 5224 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि ठीक हो रहे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 215 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी हो गई।

loksabha election banner

प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें सुरक्षाबलों के जवान भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कुल 57 नए मामले आए, लेकिन गैर अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 183 नए मामले आए हैं। इनमें सीआरपीएफ के 79 जवान, सेना का एक जवान, एक पुलिस कर्मी, दो गर्भवती महिलाएं और दो दुकानदार शामिल हैं। सोमवार को आए मामलों में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की लैब से 126 और अन्य लैब से 57 मामले आए। इन 57 मामलों में आठ पुलवामा, सात ऊधमपुर, छह सांबा, चार रामबन, तीन रियासी, दो कुलगाम, दो बड़गाम, दो कुपवाड़ा, एक गांदरबल, एक कठुआ और एक किश्तवाड़ से है। इन मामलों में राष्ट्रीय राइफल का त्रल में तैनात जवान, अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात 40 वर्षीय पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटयूट के नोडल अधिकारी अधिकारी डॉ. जीएच यतू ने भी लैब में 126 मामले आने की पुष्टि की है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. फारूक जान के अनुसार 79 मामले सीआरपीएफ के हैं, जबकि 19 शोपियां, 14 कुपवाड़ा, छह बारामुला, तीन बांडीपोरा से हैं। वहीं, जम्मू जिले में आए छह मामलों में एक नानक नगर, एक मंडाल, एक नगरोटा, एक कुंजवानी, एक आरएसपुरा के विधिपुर का है। यह सभी दूसरे राज्यों से आए हैं और पहले से ही क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे थे। सोमवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई है। मरने वालों में एक 18 साल का युवक भी शामिल है। वह श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर में भर्ती था। इस युवक की कुछ लोगों ने पिटाई की थी। बाद में इसे जिला अस्पताल हंदवाड़ा में भर्ती करवाया गया था। युवक को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 13 जून को उसके सैंपल लिए गए, जो पॉजिटिव आए। दूसरी मौत बडगाम जिले में हुई।

कुलगाम में 60 मरीजों को मिली छुट्टी : सोमवार को 215 मरीजों को अस्पतालों से छुटटी कर दी गई। कुलगाम में सबसे अधिक 60 मरीजों को छुट्टी हुई। बारामुला में 57, अनंतनाग में नौ, शोपियां में 10, कुपवाड़ा में एक, बांडीपोरा में 20, पुलवामा में 27, गांदरबल में 14, जम्मू में दो, रामबन में दो, कठुआ में पांच, पुंछ में तीन, सांबा में एक, डोडा में एक व किश्तवाड़ के तीन मरीजो को छुट्टी हुई।

50 फीसद कोरोना मरीज ठीक होकर लौटेः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ शुरू की गई मुहिम अब रंग लाने लगी है। अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है। अब तक इलाज करवाने के लिए आए 50 फीसद मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जम्मू कश्मीर में अब तक पांच हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 80 फीसद कश्मीर संभाग के हैं। एक सप्ताह पहले तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 35 फीसद थी, जो अब बढ़कर 50 फीसद हो गई है। अब तक कुल 5224 मरीजों में से 2604 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक सप्ताह में ही 1100 से अधिक मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। अनंतनाग, शोपियां, कुपवाड़ा, कुलगाम व जम्मू जिले ऐसे हैं, जहां 50 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। अन्य जिलों में भी अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटने वालों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। बहुत से मरीजों को अस्पतालों में भर्ती हुए आठ से दस दिन हो गए हैं। उनकी फिर से जांच होगी। अगर उनके टेस्ट निगेटिव आते हैं तो उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

श्रीनगर में स्वास्थ्यकर्मियों का सर्वे: इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने हाल ही में समुदाय आधारित सर्वे किया है। यह सर्वे कश्मीर के पुलवामा में भी हुआ। अब श्रीनगर में सर्वे होने जा रहा है इसमें सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों पर ही सर्वे होगा। इस सिरो सर्वे में समुदाय के कुछ ग्रुप के ब्लड सेरम के टेस्ट किए जाते हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं समुदाय में संक्रमण तो नहीं फैल गया है। पुलवामा जिले में हुए सर्वे में 400 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जिले में सिर्फ दो फीसद लोगों में ही संक्रमण मिला। इस टेस्ट से पता चलता है कि लोगों में एंटीबाडीज तो नहीं विकसित हुई है। प्रीवेंटिव सोशल मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. सलीम खान के अनुसार सर्वे में विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए जाएंगे। सर्वे में करीब तीन हजार सैंपल लेने की योजना है।

कोरोना संक्रमण से जुड़े मुद्दों के हल के लिए समिति का गठनः कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों के लिए प्रशासन ने उच्च स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया है। कमेटी के वाइस चेयरमैन शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सौरा के पूर्व डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद सुल्तान खुरू होंगे। डॉ. एजी अहंगर, ¨प्रसिपल मेडिकल कॉलेज जम्मू व श्रीनगर, चेस्ट डिजिजेस अस्पताल के पूर्व एचओडी और ¨प्रसिपल डॉ. राजेंद्र सिंह, स्किम्स मेडिकल कॉलेज बेमिना की पुलमोनरी मेडिसीन के हेड डॉ. जावेद मलिक, मेडिकल कॉलेज जम्मू के मेडिसीन विभाग के हेड डॉ. अनिल शर्मा, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज चेस्ट डिजिजेस के हेड डॉ. नवीद, जम्मू मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में प्रोफेसर, हेड डॉ. स्मृति गुलाहट व सीडी अस्पताल के डॉ. राहुल गुप्तासदस्य होंगे।

कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर अधिकारी निलंबित: प्रदेश प्रशासन ने सोमवार को पुलवामा में एक कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर मुख्य पशुपालन अधिकारी (सीएएचओ) को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सीएएचओ पुलवामा एम हुसैन वानी को जिला मुख्यालय में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। वह अक्सर ड्यूटी में लापरवाही बरतते थे। उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन रवैये में कोई सुधार नहीं आया। उनके अधीनस्थ सेंटर में रखे गए गई लोगों में कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया। प्रशासन ने सोमवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें एडीएम पुलवामा के कार्यालय में अटैच किया गया है। उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 और 51 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

लद्दाख में छह और नए संक्रमित मिलेः लद्दाख में सोमवार को कोरोना संक्रमित छह नए मरीज सामने आए। इनमें से तीन लेह व तीन करगिल से हैं। लेह व कारगिल के अस्पतालों में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या अब 472 हो गई है, जिसमें 66 लेह व 406 मरीज करगिल जिले से हैं। कारगिल जिले से इतने मरीज आने से जिले में भय का माहौल है। ऐसे में जिला प्रशासन व ऑटोनामस हिल डेवलपमेंट काउंसिल ने कारगिल में लोगों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करने की अपील की है। इससे पहले रविवार को लद्दाख में संक्रमण के 112 मामले आए थे, जिससे लद्दाख में संक्रमित मरीजों की संख्या 549 तक पहुंच गई थी। अब तक 80 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। रविवार को 104 करगिल जिले और आठ लेह जिले से हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.