सांबा, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस ने 72 घंटे के भीतर दो छात्राओं को बरामद कर उनके परिवार वालों को सौंप दिया है। दोनों छात्राओं के अभिभावकों के तरफ से इस संबंध में सांबा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद से पुलिस दोनों को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। आखिरकार सरकारी डिग्री कालेज की एक छात्रा को सांबा पुलिस ने अमृतसर से, जबकि सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा को अनंतनाग जिले से बरामद कर लिया गया।
दोनों छात्राओं को ढूंढने के लिए डीएसपी गारूराम और एडिशनल एसपी सांबा सुरिंदर चौधरी की देखरेख में एसएचओ थाना सांबा राजेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी गौरन साजिद जराल और चौकी प्रभारी रखअंब टाली रविंदर सिंह की टीम बनाई गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोष ने बताया कि सांबा पुलिस ने दो महीने में कश्मीर, रामबन, पंजाब में अमृतसर व सैदपुर, कटड़ा, जम्मू और कई अन्य स्थानों से 16 लापता महिलाओं और सात पुरुषों को बरामद किया है।
लापता विवाहिता का नहीं मिला सुराग
जागरण संवाददाता, जम्मू । बाड़ी ब्राह्मणा के डोलिया क्षेत्र से तीन महीने पहले लापता हुई विवाहिता का अभी तक पता नहीं चल पाया। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से पति व पुलिस तलाश में जुटे हैं। मूलत: छत्तीसगढ़ के बलौदा जिले के भटगांव का निवासी घासी राम यहां डोलिया में रहकर मजदूरी करता है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार उसकी 20 वर्षीय गर्भवती पत्नी कविता गत वर्ष 15 दिसंबर को सामान लेने बाजार गई थी, उसके बाद घर नहीं लौटी।
पहले तो उसने और परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर तलाश की, नहीं मिलने पर पांच जनवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद भी अभी तक कविता का कुछ पता नहीं चल सका है। घासी राम ने उसकी पत्नी को जल्दी तलाश करने की पुलिस से मांग की है। पुलिस भी विवाहिता की खोज में जुटी हुई है।