Move to Jagran APP

मतदाता आज देंगे आतंकवाद को जवाब

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सीमा पर पाकिस्तान की लगातार गोलाबारी, घुसपैठ की नापाक हरकतें, आतंकी

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 08:31 AM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 08:31 AM (IST)
मतदाता आज देंगे आतंकवाद को जवाब

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सीमा पर पाकिस्तान की लगातार गोलाबारी, घुसपैठ की नापाक हरकतें, आतंकी हमलों और अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार की धमकियों के बीच शनिवार को जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत 15 जिलों में मतदान होगा। ढेरों चुनौतियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

पहले चरण के तहत मतदान वाले इलाकों में शुक्रवार को पो¨लग स्टाफ और सुरक्षाबलों ने डेरा डाल लिया है। कश्मीर संभाग के दस जिलों में मतदान की सुरक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर कदम उठाए गए हैं। इस बीच, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ पीठासीन अधिकारियों को मतदान के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

कश्मीर केंद्रित पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी व नेशनल कांफ्रेंस चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं, ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव के बाद ग्रामीण इलाकों में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस व भाजपा में टक्कर होगी। कहने को यह चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आज इन जिलों में होगा मतदान

जम्मू संभाग : 7 जिले

-कठुआ, राजौरी, पुंछ, ऊधमपुर, डोडा, रामबन व किश्तवाड़

कश्मीर संभाग : 8 जिले

-श्रीनगर, गांदरबल, बड़गाम, बारामुला, बांडीपोरा, कुपवाड़ा, लेह व कारगिल

(पहले चरणों में अधिकतर ऐसे इलाके हैं, जहां बर्फबारी होती है। इसके बाद आगे के चरणों में अन्य जिलों जम्मू, सांबा, रियासी, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग व कुलगाम का नंबर आएगा) पहले चुनाव का गणित

- 5585 उम्मीदवार मैदान में

-420 सरपंच हल्कों व 1845 पंच हल्कों में होगा मतदान

- 3296 मतदान केंद्रों में वोट पड़ेंगे

-1993 मतदान केंद्र जम्मू संभाग में

-1303 मतदान केंद्र कश्मीर संभाग में

-445059 मतदाता सरपंच चुनेंगे

-272792 मतदान पंच चुनने के लिए वोट डालेंगे

-687 केंद्र अति संवेदनशील। इनमें कश्मीर में 491 व जम्मू संभाग में 196

-85 सरपंच निर्विरोध जीत चुके

-1676 पंच निर्विरोध जीते चुके

'मतदान को कामयाब बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा रहेगी। लोग बेखौफ होकर वोट डालने के लिए आएं।'

-शालीन काबरा, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नौ चरण का गणित

-22 जिले राज्य में

-316 ब्लॉक

-4490 पंचायतें

-40 हजार उम्मीदवार

-58 लाख ग्रामीण मतदाता

-40 हजार से अधिक सुरक्षाबल तैनात

कब-कब पड़ेंगे वोट :

17 नवंबर, 20 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, एक दिसंबर, चार दिसंबर, आठ दिसंबर व 11 दिसंबर

मतदान का समय :

सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.