Move to Jagran APP

Nowshera road accident: अपनों को खोने का गम आंसू बनकर छलका

गंभीर रूप से घायल 28 लोगों को जीएमसी अस्पताल जम्मू भेजा गया। पहले 16 घायलों को रवाना किया गया। इनमें चार को चॉपर से और अन्य को सड़क के रास्ते एंबुलेंस से जीएमसी लाया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 11:00 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:00 AM (IST)
Nowshera road accident: अपनों को खोने का गम आंसू बनकर छलका
Nowshera road accident: अपनों को खोने का गम आंसू बनकर छलका

जागरण न्यूज नेटवर्क, राजौरी/जम्मू : सुरनकोट से जम्मू जाते समय लंबेड़ी क्षेत्र में वीरवार को हुए बस हादसे के बाद दुर्घटनास्थल का मंजर काफी भयानक था। कई शव खाई में गिरी बस में ही फंसे थे और घायल मदद के लिए चीख-पुकार कर रहे थे। बस के परखच्चे उड़ गए थे। स्थानीय लोगों व सेना के जवानों ने मिलकर घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

loksabha election banner

इस बीच, हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग उपजिला अस्पताल नौशहरा तो कई उपजिला अस्पताल सुंदरबनी भागे। हादसे के सभी घायलों को सुंदरबनी अस्पताल में लाया गया था। इसके बाद बाद नौशहरा अस्पताल पहुंचे लोग भी सुंदरबनी आ गए। लोग अपने परिचितों का हाल जानने को लेकर काफी परेशान दिखे। अस्पताल में भी एकसाथ घायलों के आने से चीख-पुकार मच गई। वहीं, जिन लोगों के परिजनों की इस हादसे में मौत हो गई, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

अस्पताल में घायलों का हाल जाना :

इस बीच, राजौरी के जिला आयुक्त नजीर शेख के आदेश पर एडीसी नौशहरा सुखदेव ङ्क्षसह उपजिला अस्पताल सुंदरबनी पहुंचे, ताकि सभी घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। सुंदरबनी के एडीसी विनोद कुमार को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रवाना किया गया। इसके बाद जिला आयुक्त नजीर शेख भी सुंदरबनी अस्पताल पहुंचे और भर्ती घायलों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को हर प्रकार की सुविधा देने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार के सदस्यों और घायलों को राहत राशि प्रदान की गई।

पहले 16 फिर 12 घायलों को लाया गया जम्मू :

गंभीर रूप से घायल 28 लोगों को जीएमसी अस्पताल जम्मू भेजा गया। पहले 16 घायलों को रवाना किया गया। इनमें चार को चॉपर से और अन्य को सड़क के रास्ते एंबुलेंस से जीएमसी लाया गया। इसके बाद देर रात 12 और घायलों को जीएमसी लाया गया। जम्मू में दो यात्रियों हसन उल हक और अनवर खान को डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया गया। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में रखवा दिया है। घायलों में से एक तीन साल के बच्चे उपलक्ष्य की जीएमसी में मौत हो गई।

मृतकों की पहचान :

  • -तीन वर्षीय उपलक्ष्य पुत्र पवन कुमार निवासी नौशहरा
  • -अब्दुल गनी पुत्र करीम बख्श निवासी पुंछ
  • -साकिब शहराज पुत्र शहराज दीन निवासी बफलेयाज, पुंछ
  • -वहाबदीन शाह पुत्र यासीन शाह निवासी डूंगी अगराती
  • -अमकाला पुत्र अहमदा निवासी सांगला, पुंछ
  • -मंजूर हुसैन पुत्र आलम दीन निवासी दराबा, पुंछ
  • -16 वर्षीय हसन उल हक पुत्र अब्दुल हक निवासी सुरनकोट
  • -अनवर खान पुत्र सिराज दीन निवासी मूरी कटड़ा
  • -दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।

जीएमसी में लाए गए घायल :

22 वर्षीय असगर अली पुत्र शरीफुदीन निवासी सुरनकोट, 60 वर्षीय मुंशीखान पुत्र गुलाम हसन, 20 वर्षीय अजमल पुत्र शरीफूद्दीन, 25 वर्षीय सरवर पुत्र फैज अकबर, 40 वर्षीय मोहम्मद यूनिस पुत्र नूर मोहम्मद, 32 वर्षीय अब्दुल रहमान पुत्र लाल दीन सभी निवासी नौशहरा, 45 वर्षीय मुश्ताक अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, 27 वर्षीय निशा पत्नी पवन कुमार, 3 वर्षीय उपलक्ष्य पुत्र पवन कुमार निवासी नौशहरा, 22 वर्षीय गुलजार पुत्र मोहम्मद ताज निवासी मेंढर, 41 वर्षीय नजर अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सूरनकोट, 41 वर्षीय गोपाल कृष्ण पुत्र नानक चंद निवासी लम्बेड़ी, 10 वर्षीय बशारत हुसैन पुत्र अब्दुल करीम निवासी सूरनकोट, 23 वर्षीय मंजू पुत्री बाबूराम निवासी सुंदरबनी, 55 वर्षीय लियाकत हुसैन पुत्र यासीन निवासी पटन सूरनकोट, 40 वर्षीय मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद जू निवासी सांगला, सुरनकोट, 18 वर्षीय आसिया खातुन पुत्र अब्दुल हक निवासी सुरनकोट, 17 वर्षीय सरफराज पुत्र रईस अंसारी निवासी बिहार, 28 वर्षीय सज्जाद अंसारी पुत्र मुंसफ अंसारी निवासी बिहार, 50 वर्षीय मेंहदी खान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी सुरनकोट, 23 वर्षीय दीपक पुत्र सांतु निवासी सुरनकोट, 13 वर्षीय रवि पुत्र संतोष निवासी सुरनकोट, 60 वर्षीय मोहम्मद सूफी पुत्र जमाल दीन निवासी सुरनकोट, 64 वर्षीय मोहम्मद हुसैन निवासी फकर दीन निवासी सुरनकोट, 40 वर्षीय भगवान दास पुत्र गुलीदास निवासी बरेरी, नौशहरा और 18 वर्षीय काजल पुत्री वेद प्रकाश निवासी सुंदरबनी शामिल हैं। अन्य घायल सुंदरबनी अस्पताल में भर्ती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.