Move to Jagran APP

अखनूर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल-तीन की हालत गंभीर Jammu News

इसके अलावा गाड़ी में बैठे नौ अन्य यात्री भी हादसे में घायल हो गए। इतने तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 12:47 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 12:47 PM (IST)
अखनूर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल-तीन की हालत गंभीर Jammu News
अखनूर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत, 9 घायल-तीन की हालत गंभीर Jammu News

जम्मू, जेएनएन। अखनूर के पलांवाला इलाके के पहाड़ीवाला गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पलांवाला से खौड़ की ओर आ रही मिनी बस की सामने से आ रहे टिप्पर के साथ टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी बस के अंतिम सीट पर बैठे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। वहां मौजूद लोगों ने टिप्पर का नंबर नोट कर लिया है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

loksabha election banner

यह सड़क दुर्घटना सुबह 9.30 बजे के करीब घटी। यात्री को लेकर खौड़ की ओर आ रही मिनी बस नंबर जेके02क्यू-1956 जब पहाड़ीवाला गांव में पहुंची तो अखनूर से तेज गति से आ रहा टिप्पर नंबर जेके02एएल-1266 अचानक मिनी बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि मिनी बस में बैठे यात्रियों को भी संभलने का मौका नहीं मिला। सबसे अंतिम सीट पर बैठे 70 वर्षीय यात्री बिशंबर दास पुत्र स्वर्गीय कृपा राम निवासी बट्टल की इस जोरदार टक्कर में बाजू कटकर सड़क पर जा गिरी और उसका चेहरा भी एक तरफ कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा गाड़ी में बैठे नौ अन्य यात्री भी हादसे में घायल हो गए। इतने तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान समृति देवी पत्नी परमा निवासी मिलां दी खुई, प्रिया शर्मा पुत्री सूरम चंद निवासी सेरी पल्ली, सुरेश शर्मा पुत्र बचन लाल निवासी मगोरी, हंस राज पुत्र अमरनाथ निवासी सेरी पल्ली, सुदेश कुमारी पत्नी हरबंस लाल निवासी सेरी पल्ली का इलाज पलांवाला स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि आरती देवी पुत्री प्रीतम लाल निवासी सेरी पल्ली, अनिल शर्मा पुत्र अमानत राम निवासी खौड़, हरबंस लाल पुत्र मारू राम निवासी खहरबल्ली का इलाज जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.