Move to Jagran APP

31 हजार वोटर तय करेंगे 247 प्रत्याशियों का भाग्य

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सांबा जिले में तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव क

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Oct 2018 08:06 PM (IST)Updated: Tue, 02 Oct 2018 08:06 PM (IST)
31 हजार वोटर तय करेंगे 247 प्रत्याशियों का भाग्य

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सांबा जिले में तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिले की चार नगरपालिकाओं में सांबा नगरपालिका में 17, विजयपुर, बडी-ब्राह्माणा तथा रामगढ़ में 13-13 वार्ड शामिल हैं, जिसमें से विभिन्न राजनीतिक दलों सहित 247 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार को सभी नामांकनों जांच की गई है, जिसमें कोई भी नामांकन रद नहीं हुआ है। हालांकि आज तीन अक्टूबर को नामांकन भरने वाले नामांकन वापस ले सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने ऐसे संकेत नहीं दिए हैं। सभी प्रत्याशी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारी में जुटे हैं। चार नगरपालिकों से चुनाव मैदान में उतरे 247 प्रत्याशियों का भाग्य 13 अक्टूबर को 31 हजार 774 मतदाता तय करेंगे।

loksabha election banner

अगर निकाय चुनाव पर जनता के रूझान पर गौर किया जाए, तो किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं। निर्दलीय पार्टी प्रत्याशियों के गनित को बिगाड़ सकते हैं। अगर पार्टी से जुड़े प्रत्याशी हार जाते हैं तो उसका ठीकरा निर्दलीय पर फोड़ा जाएगा। वहीं पार्टी प्रत्याशी भी पूरी रणनीति के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। भाई-भतीजावाद, पार्टीवाद और जातिवाद के बल पर भी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे। प्रत्याशी उम्मीदवार दिन-रात के समय भी जनसंपर्क चला रहे हैं। लोगों के घरों में बैठकों और नुक्कड़ का दौर शुरू हो गया है। 116 निर्दलीय चुनावी अखाड़े में

संवाद सहयोगी, सांबा : पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने को दौर शुरू हो गया है। हालांकि आज बुधवार तक नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। निर्दलीय के कारण कहीं राजनीतिक पार्टियों की जीत का गणित न बिगड़ जाए, इसके लिए पार्टी नेता नेता भी सक्रिय हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनको मनाने में जुट गए हैं, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़े। वरिष्ठ नेता रूठे हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं से जहां व्यक्तिगत संपर्क साध रहे हैं वहीं उनको नामांकन वापस लेने और पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने का भी दबाव डाल रहे हैं। जिला सांबा की चार नगरपालिकाओं में सांबा, विजयपुर, बड़ी ब्राह्मणा, रामगढ़ से राजनीतिक पार्टियों से 131 और 116 निर्दलीय मैदान पर उतरे हैं। बच्चों में भी चुनाव का क्रेज

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : शहर में निकाय चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्माया है। प्रत्याशियों ने बैठकें करने के साथ उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे गए है। पुरुष-महिला सभी निकाय चुनाव का प्रचार कर अपने-अपने प्रत्याशियों को कामयाब बनाने की मांग कर रहे हैं। बच्चे भी चुनाव को लेकर काफी क्रेजी देखने को मिल रहे हैं। बच्चे चुनाव मैदान में उतरे अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के समर्थन में घर-घर प्रचार कर रहे हैं। गलियों में पोस्टर चिपका कर लोगों से वोट मांग रहे हैं। अपने उम्मीदवार के बारे में लोगों को बता रहे हैं।

मंगलवार को छुट्टी के दिन सारा दिन ऐसी ही बच्चे शहर की गलियों में अपने-अपने उम्मीदवार के लिए पोस्टर आदि लगाते हुए नजर आए। गली-गली में टोलियां बनाकर उम्मीदवारों के समर्थन में नारे लगाकर और पोस्टर बांट कर उनको विजेता बनाने की अपील भी की। बच्चे भी निकाय चुनाव के इस रंग में पूरी तरह से रंगे हुए हैं। छुट्टी वाले दिन दिन रात और स्कूल के दिनों में स्कूल से लौटने के बाद बच्चे कुछ समय अपने उम्मीदवार के प्रचार में भी दे रहे है। भाजपा ने बिश्नाह में खोला चुनावी कार्यालय

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने के लिए भाजपा ने बिश्नाह में चुनावी कार्यालय खोला। कार्यालय का उद्घाटन बिश्नाह के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार शर्मा ने किया। उनके साथ नगर पालिका के चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार मौजूद रहे। अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि नगरपालिका चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवार सुबह-शाम कार्यालय में अपनी रिपोर्ट करेंगे। दिनभर की कारगुजारी का लेखा-जोखा रखेंगे। इसमें कहां क्या कमियां हैं उनको दूर करने का प्रयत्‍‌न किया जाएगा। इस मौके पर मंडल प्रधान नारयण दत्त शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, कपिल महाजन, सतपाल, जय भारत, कमलजीत, रतनलाल, उषा रानी, रमेश लाल, गुलाब राज ढींगरा, सूर्य प्रकाश, बाबा राम सहित कई लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.