जम्मू : बिक्रम चौक में पलटी बेकाबू मिनीबस, तीन यात्री घायल

यह हादसा शुक्रवार शाम छह बजे के करीब हुआ। त्रिकुटा नगर से जानीपुर जा रही मिनी बस नंबर जेके02एके-3822 जैसे ही गांधी नगर एशिया क्रासिग को पार कर बिक्रम चौक की ओर आ रही थी तो इस दौरान मिनीबस की ब्रेक फेल हो गई।