जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख टूरिस्ट ट्रेड अलायंस (LTTA) अपने बलबूते पर मुहिम चलाएगा। इसके लिए पर्यटन केंद्रित सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।

अलासंय लद्दाख में पर्यटन क्षेत्र में बाहरी निवेश का विरोध कर रहा है। ऐसे में अलायंस, जनप्रतिनिधियों, लेह के वार्ड के सदस्यों, नंबरदारों, पर्यटन पर आश्रित लोगों को लेकर पर्यटन को बढ़ावा दे दूरदराज इलाकों के लोगों के आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा। लेह में हुई अलायंस की बैठक में देश-विदेश के पर्यटकों को लद्दाख लाने के लिए अन्य प्रदेशों के पर्यटन संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया गया।

बैठक में कुछ माह पहले पारित प्रस्ताव पर चर्चा कर फैसला किया गया है कि लद्दाख को एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए अपने बलबूते पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में यह स्पष्ट किया है कि लद्दाख में पर्यटन क्षेत्र में बाहरी निवेश क्षेत्र के लोगों के हित में नही है। ऐसे में क्षेत्र के नाजुक पर्यावरण संतुलन को देखते हुए भी बाहरी निवेश का विरोध किया जाएगा। यह जरूरी है कि लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र के प्राकृतिक हालात को भी महत्व दिया। ऐसे में क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पर्यटन में बाहरी निवेश ना हो। लद्दाख के लोगों को जागरूक बनाने के लिए भी बहुत बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी।

लद्दाख टूरिस्ट ट्रेड अलायंस ने पर्यटन में बाहरी निवेश का विरोध करने के लिए प्रस्ताव जारी वर्ष में अप्रैल माह में पारित किया था। इस प्रस्ताव में बाहरी निवेश को लद्दाख में पर्यटन से जुड़े लोगों के भविष्य के लिए नुकसानदेह करार देकर हर स्तर पर विरोध करने का का फैसला किया गया था। लेह में यह प्रस्ताव अलायंस के चेयरमैन पीटी कुंजांग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था।

Edited By: Rahul Sharma