Move to Jagran APP

गुलाम कश्मीर रिफ्यूजियों को मिले 25 लाख की किस्त

राज्य ब्यूरो जम्मू उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को जम्मू में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांगों और समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकांश ने जम्मू के विकास पर जोर दिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 10:53 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 05:07 AM (IST)
गुलाम कश्मीर रिफ्यूजियों को मिले 25 लाख की किस्त
गुलाम कश्मीर रिफ्यूजियों को मिले 25 लाख की किस्त

राज्य ब्यूरो, जम्मू : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को जम्मू में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांगों और समस्याओं से रूबरू हुए। अधिकांश ने जम्मू के विकास पर जोर दिया।

loksabha election banner

-----------

श्रीनगर में सैनिक कॉलोनी स्थापित हो: चिब

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिले। उन्होंने श्रीनगर में सैनिक कॉलोनी की स्थापना, सुचेतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के काम को गति देने, ग्रामीण विकास विभाग के कार्याें के लिए निगरानी तंत्र विकसित करने, तवी गोल्फ कोर्स जम्मू की मरम्मत व सौंदर्यीकरण के काम को पूरा कर इसे जम्मू प्रांत के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग के संदर्भ में ज्ञापन भी भेंट किया। पूर्व मंत्री और जम्मू कश्मीर कांग्रेस के महासचिव योगेश साहनी ने जम्मू के विकास व स्थानीय जनसमुदाय की समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर ज्ञापन दिया। उन्होंने उपराज्यपाल से पुराने जम्मू शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने, पार्किंग सुविधा के विकास, मुबारक मंडी परिसर के सभी प्रवेश द्वार खोलने, पीरखो व तवी घाट सर्किट परियोजना के साथ कृत्रिम झील निर्माण योजना को जल्द पूरा कराने में निजी हस्ताक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने गुलाम कश्मीर के शरणार्थियों के लिए लंबित 25 लाख की सहायता राशि की किश्त जल्द जारी करने और शहर में नई सड़कों व फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग भी की। उन्होंने इंजीनियरों के स्वयं सहायता समूह समाप्त करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि इससे बेरोजगारी बड़ी है। स्वयं सहायता समूह समाप्त करने के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। डोगरा सदर सभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चाढ़क ने जम्मू प्रांत और डोगरा वर्ग से संबधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुबारक मंडी परिसर के जीर्णाेद्धार की आवश्यकता बताते हुए डोगरा विरासत की अमूल्य धरोहर की अहमियत से अवगत कराया। उन्होंने पुराने शहर में सर्दियों के दौरान जम्मू में दरबार की मौजूदगी में सड़कों पर लगने वाले जाम से पैदा होने वाली स्थिति सेअवगत करात हुए इंदिरा चौक से राजभवन तक सड़क को खुला करने, जम्मू की परंपराओं और विरासत को जम्मू वार्षिक मेले के जरिए दु़निया में प्रचारित करने, डोगरी भाषा के प्रोत्साहन के लिए डुग्गर चैनल शुरू करने, नागरिक सचिवालय को स्थायी रूप से क्रियाशील बनाए रखने की मांग की। उन्होंने सशस्त्र बलों, वीर नारियों के कल्याण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।

कटड़ा बाजार विरासत बाजार बने :

भाजपा के महासचिव अरविद गुप्ता ने उपराज्यपाल से कटड़ा-रियासी टूरिस्ट सर्किट के विकास से संबंधित विस्तृत योजना प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने कटड़ा बाजार को विरासत बाजार के रूप में विकसित करने, सियाड़ बाबा और सूला पार्क को पर्यटनस्थल बनाने, भीमगढ़ किले व सूला पार्क के बीच केबल कार सेवा शुरू करने की मांग भी की। भाजपा प्रवक्ता ताहिर चौधरी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू में फैक्लटी की कमी का मुद्दा उठाते जल्द दूर करने का आग्रह किया। जीएमसी जममू में आवश्यक साजो सामान की उपलब्धता के बावजूद यूरोलॉजी व गेस्ट्रोनट्रोलाजी विभाग निष्क्रिय पड़े हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.