Move to Jagran APP

Lavender Plant: पर्यावरण के नुकसान की होगी भरपाई, लैवेंडर के पौधों से सजेगा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे

Lavender Plant जम्‍मू कश्‍मीर लैवेंडर की खेती को बढ़ावा दे रहा है। जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की खेती में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। लैवेंडर का फूल बैंगनी रंग का होता है जो पहले जम्मू-कश्मीर के छोटे छोटे हिस्सों में उगाया जाता था लेकिन भद्रवाह में इसको बढ़ावा मिला और इस खेती ने दिशा ही बदल दी। लैवेंडर की खेती को बैंगनी क्रांति भी कहा जाता है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 17 Mar 2024 06:47 PM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2024 06:47 PM (IST)
बैंगनी क्रांति को बढ़ावा दे रहा जम्‍मू कश्‍मीर (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन व बनिहाल के बीच लैवेंडर के पौधे (Lavender Plant) लगाए जाएंगे। इससे पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई होगी और दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ ही राजमार्ग का सौंदर्यीकरण भी होगा।

loksabha election banner

पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन व बनिहाल के बीच लैवेंडर पौधों के जरिए हरी खेती अभियान को लॉन्‍च किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लैवेंडर के पौधे लगाए जाने के लिए कृषि स्टार्टअप से कृषि उद्यमी बनने वालों की सरहाना की। यहां एक लाख वर्ग किलोमीटर के दायरे में लैवेंडर के पौधे लगाए जाएंगे।

खेती में दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी

जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की खेती में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। लैवेंडर का फूल बैंगनी रंग का होता है, जो पहले जम्मू-कश्मीर के छोटे छोटे हिस्सों में उगाया जाता था, लेकिन भद्रवाह में इसको बढ़ावा मिला और इस खेती ने दिशा ही बदल दी। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: शराब के नशे में बेसुध पड़ा शिक्षक, Video Viral होने के बाद कार्रवाई, विभाग ने किया निलंबित

बैंगनी क्रांति से है प्रसिद्ध

लैवेंडर की खेती को बैंगनी क्रांति भी कहा जाता है। इसे भद्रवाह और जम्मू कश्मीर को विश्व के मानचित्र पर लाया है। अब यह क्रांति अन्य प्रदेशों में भी फैल रही है। अरोमा मिशन में आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर अगले 25 साल में देश की कृषि अर्थव्यवस्था में योगदान देगा।

यह भी पढ़ें: 'यह अच्छी बात है, वह देश को...' नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन जम्मू ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, अनफर लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड, जेके अरोमा फार्मर्स प्रोड्यूसर्स को ऑपरेटिव लिमिटेड और हिमालय एसेंशियल आयल प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इंस्टीट्यूट नेशनल हाईवे अथारिटी के साथ मिल कर रामबन से लेकर बनिहाल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैवेंडर के पौधे लगाएगा, ताकि सतत पर्यावरण विकास को बढ़ावा मिल सके और राष्ट्रीय राजमार्ग का ढांचागत विकास हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.