जानिए अब कैसे लगेगा कश्मीर में आतंकी वारदातों पर विराम, आइजी कश्मीर ने किया ऐसे खुलासा

कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने आज दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर यासिर परे और पाकिस्तानी आतंकी फरकान को ढेर कर दिया गया है। यासिर आइईडी विशेष था।