जागरण संवाददाता, जम्मू : सतवारी के मकवाल इलाके में 16 वर्षीय किशोरी का कुछ लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर सतवारी थाने में अपहरण तथा मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपित की पहचान मोहम्मद यूनुस निवासी सिदड़ा के रूप में हुई।
शिकायत में बताया गया कि मोहम्मद यूनुस किशोरी को कई दिन से परेशान कर रहा था। शनिवार को वह कुछ लोगों को लेकर जबरन घर में घुस आया। किशोरी अकेली थी। उसे पीटता हुआ आरोपित ले गया।
Edited By: Jagran