Jammu: बाग-ए-बाहू में खुला ओपन एयर थियेटर, 1500 लोग एक साथ बैठकर देख सकेंगे फिल्‍म; कल से होगा शुरू

जम्‍मू के बाग-ए-बाहू में उत्तर भारत का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर शुरू होने जा रहा है। यह थियेटर चार फरवरी को शुरू होगा। 1500 लोग एक साथ बैठकर फिल्‍म देख सकेंगे। इसकी शुरुआत शनिवार को डोगरी फिल्म गीटियां से की जाएगी।